2024 Hyundai Alcazar Pre-Booking: हुंडई अल्काजार का फेसलिफ्ट मॉडल भारतीय बाजार में पेश होने के लिए तैयार है. हुंडई की ये कार 9 सितंबर को इंडियन मार्केट में लॉन्च होने जा रही है. 9 सितंबर को बाजर में रदम रख रही ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन के साथ आने वाली है.


कंपनी ने इस कार की बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है. अल्काजार फेसलिफ्ट की बुकिंग 25 हजार रुपये की टोकन अमाउंट जमा करके की जा सकती है. इस गाड़ी को लेकर सबसे ज्यादा बात इसके फीचर्स को लेकर हो रही है. चलिए जानते हैं कि अल्काजार फेसलिफ्ट में कौन-कौन से फीचर्स दिए जा रहे हैं.


डिजिटल-की (Digital Key)


हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट में एक NFC कार्ड डिजिटल-की का फीचर दिया जा रहा है. हुंडई की ये पहली कार है, जिसमें ये फीचर शामिल किया जा रहा है. ये फीचर ज्यादातर महंगी और लग्जरी गाड़ियों में ही दिया जाता है. इस फीचर के जरिए स्मार्टफोन पर टच करने से ही गाड़ी के हैंडल को खोला और बंद किया जा सकता है. इस डिजिटल-की का एक्सेस 3 अलग-अलग लोगों के पास हो सकता है. वहीं एक बार में सात डिवाइस में इसे चालू किया जा सकता है.




रियर सीट्स (Rear seats)


इस गाड़ी में पीछे बैठने वाले लोगों के लिए भी अलग-अलग सीट की व्यवस्था है. इस वजह से इस गाड़ी में बड़े हेडरेस्ट दिए गए हैं. इसके साथ ही कूलिंग फीचर को इलेक्ट्रोनिकली एडजस्ट करने का ऑप्शन भी गाड़ी में है. इस कार में एक फिक्स्ड टेबल और कप होल्डर भी लगा है. वायरलैस चार्जिंग का फीचर भी इस गाड़ी में दिया है.




डुअल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल (Dual zone climate control)


हुंडई की इस कार की ड्राइवर सीट को मेमोरी फंक्शन से लैस बनाया गया है. इसके साथ ही कार में 360-डिग्री कैमरा, वॉयस असिस्टेड पैनोरमिक सनरूफ, ADAS और पावर्ड हैंडब्रेक के साथ डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर भी दिया गया है.


डुअल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल के साथ टच टाइप AC कंट्रोल पैनल को लाया गया है. इस कार में 10.25-इंच की HD स्क्रीन लगी है. इस कार में 8-स्पीकर से लैस साउंड सिस्टम को लगाया गया है.




ये भी पढ़ें


Traffic Rules Violation: ट्रैफिक पुलिस दे रही 50 हजार रुपये जीतने का मौका, करना होगा केवल ये काम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI