साउथ कोरियन ऑटो कंपनी हुंडई (Hyundai) ने पिछले महीने अपनी 7 सीटर एसयूवी अल्केजर को मार्केट में उतारा था. इस एसयूवी को भारत में जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है. इस बात का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि सिर्फ एक महीने से भी कम में इसने 11 हजार के पार बुकिंग हासिल कर ली है. हुंडई की इस कार की अब तक 5,600 यूनिट्स की सेल हो चुकी है. इस कार का वेटिंग पीरियड एक से 2 महीने का चल रहा है. अगर आप भी इसे घर लाना चाहते हैं तो हुंडई की 'क्लिक टू बाय' वेबसाइट या फिर ऑथराइज्ड डीलरशिप के जरिए ऑनलाइन बुक कर सकते हैं.


मिलेंगे इतने कलर ऑप्शंस 
Alcazar छह कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च की गई है, जिसमें Taiga Brown, Typhoon Silver, Polar White, Titan Grey, Phantom Black and Starry Night कलर शामिल हैं. इसकी कीमत 16,30,300 रुपये से शुरू होती है.


6 वेरिएंट में है अवेलेबल
Alcazar में पेट्रोल और डीजल इंजन मिलाकर कुछ छह वेरिएंट दिए गए हैं, जिनमें तीन पेट्रोल और तीन ही डीजल के शामिल हैं. Prestige, Platinum और Signature 6 और 7-सीटर दोनों वर्जन में पेश की गई है. इसका Prestige बेस मॉडल है. वहीं Platinum इसका मिड-रेंज तो Signature इसका टॉप मॉडल है. दोनों इंजन ऑप्शंस 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ आते हैं. इसमें ड्राइव मोड (COMFORT, ECO, SPORT) और ट्रैक्शन कंट्रोल मोड (SNOW, SAND, MUD) दिए गए हैं.


फीचर्स
Alcazar में 2,760mm का व्हीलबेस है जो अपने सेगमेंट में सबसे लंबा है. इंटीरियर कलर को पूरी तरह से अलग यानी 'Cognac brown' बनाया गया है.  हमेशा की तरह फीचर लिस्ट लंबी है.  Alcazar में 26.03 cm (10.25”) मल्टी डिस्प्ले डिजिटल क्लस्टर, 8 स्पीकर BOSE ऑडियो सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, साइड फुट स्टेप, रियर विंडो सनशेड, कप होल्डर और डिवाइस होल्डर के साथ रियर टेबल, पुडल लैंप, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग, 8 वे पावर्ड सीट्स, ब्लू लिंक कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, वॉयस इनेबल्ड पैनोरमिक सनरूफ और 10.25 इंच टच स्क्रीन समेत कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं.


इनसे होगा मुकाबला
Alcazar भारत में थ्री रो SUVs जैसे Tata Safari और MG Hector Plus को टक्कर देगी. ये कारें भी भारत में धूम मचा रही हैं. ऐसे में अल्केजर इन कारों को कड़ी टक्कर देंगी. 


ये भी पढ़ें


जल्द आ रही है हुंडई की माइक्रो एसयूवी कार, टाटा नैनो से भी छोटी कार की जानिए खासियत


Car Tips: बारिश में ब्रेक कम क्यों लगते हैं, कैसे सुरक्षित ड्राइविंग करनी चाहिए


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI