अगर आप एक दमदार एसयूवी कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो जल्द ही हुंडई की नई और शानदार कार Hyundai Alcazar की ग्लोबल अनवीलिंग होने जा रही है. ये हुंडई की पॉपुलर एसयूवी Creta का 7 सीटर अवतार है. हुंडई इसे बेहतरीन स्पेस के साथ मार्केट में लॉन्च करने वाली है. बता दें कि भारत में Hyundai Alcazar का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई Tata Safari 2021  से होगा. ऐसे में हम आपको इन दोनों पावरफुल एसयूवीज का कम्पैरिजन बता रहे हैं. इसके बाद आप अपने लिए सबसे बेहतरीन विकल्प चुन सकते हैं. आइये जानते हैं दोनों एसयूवी में क्या खास है.


Hyundai Alcazar- अगर आप थोड़ा इंतजार करना चाहते हैं तो इस फेस्टिव सीजन तक Hyundai Alcazar एसयूवी लॉन्च होने वाली है. इस कार में एक 1.5 लीटर का नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन और एक 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा. इसके अलावा Alcazar में 1.4 लीटर की कैपिसिटी वाला टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है. इसके इंजन 6 स्पीड मैनुअल, 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आते हैं. हुंडई ने अपनी इस दमदार एसयूवी का टीजर भी जारी कर दिया है. Alcazar कॉम्पैक्ट एसयूवी क्रेटा पर बेस्ड है. नई Alcazar में ज्यादा स्पेस, बेहतरीन डिजाइन और स्टाइलिंग में भी बड़े बदलाव किए गए हैं. कंपनी ने ग्राहकों की जरूरतों को देखते हुए बदलाव किए हैं. आज इसका ग्लोबल डेब्यू होने जा रहा है. बात करें इसके फीचर्स की तो आपको इसमें फ्लैटर रूफलाइन, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, प्रोजेक्टर हेडलैंप, C कॉलम और सी शेप LED टेल लैंप्स, 18 इंच के अलॉय व्हील्स और नया रियर बंपर मिलेगा. आपको नई एसयूवी में 10.25 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट के साथ आता है. ब्लूलिंक कनेक्टिविटी और वॉइस रिकॉग्नाइजेशन जैसे फीचर्स भी आपको मिलेंगे.

 Tata Safari 2021- अगर आप टाटा की कार खरीदना चाहते हैं तो नई Tata Safari 2021 आपके लिए लेटेस्ट और शानदरा ऑप्शन है. नई टाटा सफारी में Kryotec 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है. इस इंजन का इस्तेमाल कंपनी ने टाटा हैरियर में भी किया था. ये इंजन 170PS की मैक्सिमम पावर और 350Nm का पीक टॉर्क देता है. नई टाटा सफारी में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स है. आपको टाटा सफारी के 6 वेरिएंट मिलेंगे, जिसमें XE, XM, XT, XT +, XZ और XZ + शामिल हैं. इसमें नॉर्मल, वेट और रफ जैसे कई टेरेन रिस्पॉन्स मोड भी दिए गए हैं Tata Safari 2021 में LED DRLs, LED टेल लैम्प्स, रियर स्पॉइलर, ट्विन एग्जॉस्ट, स्टेप्ड रूफ और 18-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. नई टाटा सफारी में मिडिल-रो में कैप्टन सीट्स के साथ सिक्स-सीटर लेआउट या फिर सेवन सीटर कंफिगरेशन का ऑप्शन भी है.

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI