Hyundai Alcazar Launching Today: हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट इंडियन मार्केट में आज यानी (9 सितंबर) को लॉन्च होने जा रही है. कार की लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने इस कार की बुकिंग भी शुरू कर दी थी. अल्काजार फेसलिफ्ट की बुकिंग 25 हजार रुपये की टोकन राशि जमा कर की जा सकती है. गाड़ी के आने से पहले ही इस कार को लेकर सबसे ज्यादा इसके फीचर्स पर बात हो रही है. आइए इस कार के फीचर्स के बारे में जानते हैं. 


Hyundai की इस कार में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स


हुंंडई अल्काजार फेसलिफ्ट में आपको NFC कार्ड डिजिटल-की फीचर मिलने वाला है. हुंडई की ये पहली ऐसी कार है, जिसमें ये फीचर आपको मिलने वाला है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये फीचर ज्यादातर महंगी और लग्जरी गाड़ियों में ही दिया जाता है. इसकी मदद से गाड़ी के हैंडल को बंद और खोला जाता है और इसका एक्सेस 3 अलग-अलग लोगों के पास हो सकता है. बड़ी बात यह है कि एक बार में सात डिवाइस में इसे चालू किया जा सकता है.


गाड़ी में मिलेंगे बड़े हेडरेस्ट


गाड़ी के अन्य फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको बड़े हेडरेस्ट मिलने वाले हैं. इसके अलावा आप कूलिंग फीचर को इलेक्ट्रॉनिकली अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं. पीछे बैठने वाले लोगों के लिए अलग-अलग गाड़ी की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा कार में आपको वायरलेस चार्जिंग का फीचर भी मिलने वाला है. 


ड्राइवर सीट में मिलेगा मेमोरी फंक्शन


हुंडई की कार की ड्राइवर सीट में मेमोरी फंक्शन एड किया गया है और आपको 360-डिग्री कैमरा, वॉयस असिस्टेड पैनोरमिक सनरूफ, ADAS और पावर्ड हैंडब्रेक के साथ डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर भी दिया गया है. इसी के साथ ही डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल के साथ टच टाइप AC कंट्रोल पैनल को लाया गया है. इस कार में 10.25-इंच की HD स्क्रीन लगी है. इस कार में 8-स्पीकर से लैस साउंड सिस्टम को लगाया गया है.


यह भी पढ़ें:- 


Mercedes से लेकर Range Rover तक, इन कारों में सैर करेगी रणवीर-दीपिका की नन्ही परी


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI