Hyundai Alcazar Facelift 2024: हुंडई इंडिया इस साल अपनी एक और कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. साल 2024 की शुरुआत में कंपनी ने नई क्रेटा को भारतीय बाजार में उतारा था. अब कंपनी अल्काजार फेसलिफ्ट 2024 को मार्केट में लाने की तैयारी में है. ये अल्काजार फेसलिफ्ट, क्रेटा का ही 3-row वर्जन होगी. साथ ही इस मॉडल में कैप्टन सीट का फीचर भी दिया जा रहा है.


क्रेटा से कितनी अलग होगी अल्काजार फेसलिफ्ट?


हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट 2024 में क्रेटा से अलग कई फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं. अल्काजार फेसलिफ्ट का डिजाइन क्रेटा से अलग हो सकता है, जिससे इस गाड़ी को इसके करंट मॉडल से अलग पहचाना जा सकता है. इस कार में नई एलईडी हेडलैम्प्स के साथ बड़ी ग्रिल को गाड़ी के फ्रंट में लगाया गया है. इस फ्रंट के साथ ये गाड़ी क्रेटा से अलग दिखेगी, क्योंकि नई क्रेटा में क्वैड बीम का इस्तेमाल किया गया है.


नई अल्काजार में नए लुक वाले 18-इंच के अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं. वहीं कार के डिजाइन से ही मेल खाती हुई टेल-लैम्प्स भी इस कार में लगी हैं. ये कार नई क्रेटा का थ्री-रो वर्जन जरूर है, लेकिन अल्काजार फेसलिफ्ट के डिजाइन को क्रेटा से थोड़ा अलग रखा गया है.


कैसा होगा अल्काजार फेसलिफ्ट का इंटीरियर?


अल्काजार फेसलिफ्ट 2024 के इंटीरियर की बात करें, तो उम्मीद की जा सकती है कि नई अल्काजार में बेजल लेस लुक की जॉइन्ड स्क्रीन के साथ ही पहले जैसा डैशबोर्ड दिया जा सकता है. इसके साथ ही हुंडई की इस कार में पावर्ड सीट्स, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, एक 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 ADAS जैसे फीचर दिए जा सकते हैं. 


इस कार में पीछे कैप्टन सीट का फीचर भी दिया जा सकता है, जिसके साथ में एक टेबल भी लगी मिल सकती है. इस कार में पीछे की सीट में सनशेड और कप होल्डर्स भी लगे मिल सकते हैं. साथ ही पीछे की सीटों को अपने कंफर्ट के हिसाब से एडजस्ट करने का फीचर भी दिया जा सकता है.


कैसा होगा नई अल्काजार का पावरट्रेन?


अल्काजार फेसलिफ्ट के इंजन ऑप्शन को पहले की तरह ही रखा जा सकता है. इस कार में केवल एक ही पेट्रोल ऑप्शन दिया जा रहा है, जो कि 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल का है. साथ 1.5-लीटर डीजल का ऑप्शन भी इस कार में मौजूद है. डीजल इंजन में ऑटोमेटिक के साथ ही मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जा सकता है. वहीं पेट्रोल इंजन में 7-स्पीड DCT के साथ में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी मिल सकता है. इस कार में नेचुरली एसपिरेटेड 1.5-लीटर या CVT ऑप्शन नहीं दिया जा रहा है जबकि क्रेटा में दिया गया है.


कब लॉन्च होगी अल्काजार फेसलिफ्ट 2024?


हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट 2024 फेस्टिव सीजन के करीब लॉन्च हो सकती है. इस नई अल्काजार की टक्कर महिंद्रा XUV700 से देखने को मिल सकती है. हुंडई की इस नई कार की कीमत इसके मार्केट में मौजूद मॉडल से ज्यादा रखी जा सकती है. अभी कंपनी ने इस कार की लॉन्च डेट के बारे में कोई घोषणा नहीं की है.


ये भी पढ़ें


Renault Discount Offer: 5-सीटर कारों पर धमाकेदार डिस्काउंट, सीमित समय के लिए ऑफर जारी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI