Hyundai Alcazar Facelift: टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट, जल्द होगी लॉन्च
अल्कज़ार फेसलिफ्ट में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल मोटर सहित समान पावरट्रेन ऑप्शन मिलते रहेंगे. ट्रांसमिशन में 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड डीसीटी और एक ऑटोमेटिक टॉर्क कनवर्टर यूनिट शामिल होगा.
2024 Hyundai Alcazar: हुंडई इंडिया ने हाल ही में देश में क्रेटा फेसलिफ्ट लॉन्च की है और अब कंपनी आने वाले हफ्तों में इसका एन लाइन वर्जन भी लॉन्च करेगी. इसके साथ, ऑटोमेकर ने देश में क्रेटा-बेस्ड 3-रो एसयूवी, अल्काजार के फेसलिफ्ट मॉडल की भी टेस्टिंग शुरू कर दी है.
डिजाइन
इस मॉडल को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिसमें इसका अधिकांश बाहरी भाग मोटे काले कवर से ढका हुआ था. हालांकि, इस टेस्टिंग मॉडल में सबसे खास एलिमेंट ड्यूल टोन पेंट स्कीम में तैयार अलॉय व्हील्स का नया सेट था. इसके अलावा, टेस्ट म्यूल को ओआरवीएम के नीचे लगे कैमरे के साथ देखा गया है, जिससे इसमें 360-डिग्री कैमरा और ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग सिस्टम को शामिल किए जाने के संकेत मिलते हैं.
इसके अलावा, अपडेटेड अल्कज़ार में नए ग्रिल, कनेक्टिंग एलईडी डीआरएल और एक अपडेटेड बम्पर के साथ एक री डिजाइंड फ्रंट फेशिया मिलेगा. इसमें एक्सटर और सांता फ़े (ग्लोबल) के समान हेडलैंप और टेललाइट्स में 'एच-शेप' पैटर्न मिलने की उम्मीद की जा रही है.
फीचर्स
फीचर्स के तौर पर मौजूदा अल्कज़ार पहले से ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, फ्रंट पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री कैमरा और वायरलेस चार्जर सहित बहुत सारी तकनीकी सुविधाओं से लैस है. हालांकि, फेसलिफ्ट के साथ, अल्कज़ार में क्रेटा से ज्यादा फीचर्स मिलेंगे, जिसमें डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, लेवल 2 ADAS सुइट, सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स और पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट-सीटें शामिल हैं.
पावरट्रेन
अल्कज़ार फेसलिफ्ट में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल मोटर सहित समान पावरट्रेन ऑप्शन मिलते रहेंगे. ट्रांसमिशन ऑप्शंस में 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड डीसीटी और एक ऑटोमेटिक टॉर्क कनवर्टर यूनिट शामिल होगा.
यह भी पढ़ें -