Hyundai Alcazar Facelift: हुंडई मोटर्स की धाकड़ गाड़ियों में एक अल्काजार मानी जाती है. इस कार को देश के लोगों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है. हुंडई क्रेटा के बाद हुंडई अल्काजार कंपनी की दूसरी सबसे सफल कार मानी जाती है. अब कंपनी हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट मॉडल को भी भारत में लॉन्च करने जा रही है. इस मॉडल को कंपनी सितंबर 2024 तक बाजार में उतार सकती है. वहीं नए मॉडल में एडीएएस सूट भी दिया जाएगा.


कैसा होगा नया मॉडल


नई हुंडई अल्काजार का डिजाइन काफी यूनिक होगा. इस थ्री रो कार के फ्रंट में कुछ बदलाव किए जाएंगे जो इस कार को हुंडई क्रेटा से अलग बनाता है. वहीं इसमें स्पिल्ट हैडलैंप पहले जैसा ही रहने वाला है. इसके अलावा इस कार में एक नए ग्रिल के साथ नया बंपर भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही इसमें नया अलॉय व्हील, नया टेलगेट के साथ नई साइड क्लैडिंग भी देखने को मिलेगी. 


दमदार पावरट्रेन


हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट में कंपनी पहले वाला इंजन ही प्रदान कराएगी. इसमें एक 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ एक 1.5 लीटर डीजल इंजन भी मिल जाएगा. पैट्रोल इंजन 160 बीएचपी की पावर के साथ 253 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी. वहीं डीजल इंजन 116 बीएचपी की पावर के साथ 250 एनएम का टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगी. इसके अलावा इसमें 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी दिया जाएगा.


जोरदार फीचर्स


अब इस आगामी फेसलिफ्ट मॉडल के फीचर्स पर नज़र डालें तो नई हुंडई अल्काजार में एक बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम भी मौजूद रहेगा. साथ ही इसमें सनरूफ और क्रूज कंट्रोल भी मिलेगा. एडीएएस, एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग के साथ और भी कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे. साथ ही इस कार को कंपनी 6 और 7 सीटर का ऑप्शन के साथ उतारी जाएगी.


कितनी होगी कीमत


आपको बता दें कि नई हुंडई अल्काजार इस साल सितंबर 2024 तक लॉन्च की जाएगी. वहीं इसकी कीमतें करीब 17 लाख रुपये तक हो सकती है. फिलहाल इस कार की एक्स शोरूम कीमत 16.78 लाख रुपये से शुरू होकर 21.28 लाख रुपये तक जाती है.


यह भी पढ़ें: 2024 Nissan X-Trail Vs Toyota Fortuner: 2024 निसान एक्स ट्रेल और टोयोटा फॉर्च्यूनर में कौन सी है बेस्ट, जानें अंतर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI