बजट रखिए तैयार, मार्केट में जल्द धमाल मचाने आ रही हैं 2 नई SUV, यहां जानें डिटेल
Upcoming SUV Car: अगर आप भी नई एसयूवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको बस थोड़ा सा इंतजार करना होगा. हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट 9 सितंबर को और टाटा कर्व 2 सितंबर को भारतीय बाजार में आएंगी.
![बजट रखिए तैयार, मार्केट में जल्द धमाल मचाने आ रही हैं 2 नई SUV, यहां जानें डिटेल Hyundai Alcazar Facelift Tata Curvv launching in September Month SUV Details know here बजट रखिए तैयार, मार्केट में जल्द धमाल मचाने आ रही हैं 2 नई SUV, यहां जानें डिटेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/25/880ad4cdaa297a16a8b7eec5cea574701724585826499706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Upcoming SUV Car in India: भारत में पिछले कुछ सालों से SUV की मांग तेजी से बढ़ रही है. साल 2024 में भारत में बेची गई सभी कारों में से 52 फीसदी SUV थीं. अगले महीने भारत में दो बड़ी कंपनियां हुंडई इंडिया और टाटा मोटर्स अपनी नई मिड-साइज SUV लॉन्च करने वाली हैं.
अगर आप भी नई एसयूवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको बस थोड़ा सा इंतजार करना होगा. हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट 9 सितंबर को और टाटा कर्व 2 सितंबर को भारतीय बाजार में आएगी. आइए इन दोनों SUVs के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में जानते हैं.
Hyundai Alcazar Facelift
हुंडई ने क्रेटा की जबरदस्त सफलता के बाद अब अपनी पॉपुलर एसयूवी अल्काजार का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने का प्लान किया है. इस नए मॉडल में कंपनी ने लेवल-2 ADAS तकनीक और 70 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स को जोड़ा है. यह नई हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट 9 सितंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च होगी.
इस गाड़ी में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन होगा, जो 160bhp की पावर और 253Nm का टॉर्क देगा. इसके साथ ही, इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन का भी ऑप्शन मिलेगा, जो 116bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क पैदा करेगा.
Tata Curvv
भारत में 3 सितंबर को टाटा कर्व का ICE (इंटरनल कम्बशन इंजन) वर्जन लॉन्च होने जा रहा है. इससे पहले, टाटा ने इस मॉडल का इलेक्ट्रिक वेरिएंट पहले ही भारत मई लॉन्च कर दिया था. टाटा कर्व में तीन इंजन विकल्प उपलब्ध होंगे. जिनमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.2-लीटर GDI पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं.
कार के फीचर्स में बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग, और वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसी टेक्नोलॉजी शामिल होंगी. इसके अलावा, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, इस SUV में ADAS तकनीक भी मिलने की संभावना है.
यह भी पढ़ें:-
Toyota ने सस्ती की अपनी कारें, इस मॉडल पर मिल रहा 5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)