Hyundai Alcazar: हुंडई ने शुरू की 2023 अल्काजार के लिए बुकिंग, मिलेगा पहले से ज्यादा पॉवरफुल इंजन
एक 7 सीटर SUV होने के कारण इस कार का मुकबला महिंद्रा XUV 700 से होता है. महिंद्रा की इस कार में डीजल और पेट्रोल दोनों ही इंजनों के विकल्प मिलते हैं. साथ ही यह कार ढेर सारे आधुनिक फीचर्स से भी लैस है.
2023 Hyundai Alcazar: दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी भारतीय बाजार में अपनी 2023 Alcazar SUV को पेश करने की तैयारी कर रही है. साथ ही कंपनी ने अपनी इस थ्री रो एसयूवी 2023 Alcazar के लिए बुकिंग भी शुरू कर चुकी है. इस नए मॉडल को ग्राहक ऑनलाइन या अधिकृत सिग्नेचर हुंडई डीलरशिप के माध्यम से 25,000 रुपये की टोकन राशि देकर बुक कर सकते हैं. कंपनी का कहना है कि इस नई कार में एक 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा.
कैसा होगा इंजन
नई अल्काजार में न्यू जेनरेशन वरना वाला एक 1.5-लीटर T-GDi 4-सिलेंडर इंजन मिलेगा. यह नया इंजन कंपनी के 1.4L टर्बो पेट्रोल इंजन को रिप्लेस करेगा. कंपनी अपनी क्रेटा से पहले ही इंजन को हटा चुकी है. नया 1.5L टर्बो इंजन रियल ड्राइविंग एमिशन मानदंडों के अनुरूप है और E20 फ्यूल पर भी काम कर सकता है. यह इंजन 5,500rpm पर 160PS की पावर और 1,500rpm से 3,500 rpm के बीच 253 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. ट्रांसमिशन विकल्पों के तौर पर इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन दिया जाएगा.
2023 Hyundai Alcazar में 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ एक मौजूदा 1.5-लीटर डीजल इंजन भी मिलेगा, जो 4,000rpm पर 115PS और 1,500-2,750rpm पर 250Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है.
कैसे होगें फीचर्स?
2023 Hyundai Alcazar का लुक मौजूदा मॉडल जैसा ही होगा. इस नए मॉडल में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC) और ऑल व्हील डिस्क ब्रेक मिलेगा. साथ ही इसमें एक आइडल स्टार्ट एंड गो फंक्शन भी मिलेगा.
किससे होता है मुकाबला?
एक 7 सीटर एसयूवी होने के कारण इस कार का मुकबला महिंद्रा एक्सयूवी 700 से होता है. महिंद्रा की इस कार में डीजल और पेट्रोल दोनों ही इंजनों के विकल्प मिलते हैं. साथ ही यह कार ढेर सारे आधुनिक फीचर्स से भी लैस है.