लंबे समय से SUV सेग्मेंट में Hyundai की Alcazar का इंजतार हो रहा था. अब यह इंतजार खत्म हो गया है. इसकी लॉन्चिंग की तारीख को कोरोना के कारण देश की वर्तमान हालात को देखते हुए कई बार बढ़ाई गई थी. अब इस बात की पूरी संभावना है कि इस कार की लॉन्चिंग 20 जून से शुरू हो जाएगी. इसके लिए बुकिंग शुरू होने की तारीख की घोषणा शीघ्र की जाएगी. अल्काजार Alcazar को Creta की तरह ही बनाया गया है लेकिन दोनों में सिर्फ नाम का ही नहीं बल्कि फीचर में भी बहुत ज्यादा फर्क है. 


सेकेंड रो में कप होल्डर और वायरलेस चार्जिंग का नया फीचर 
क्रेटा की तुलना में इसमें 7 या 8 सीटर शीटें तो होंगी लेकिन इसके पेट्रोल इंजन से लेकर कई फीचर तक अलग रखे गए हैं. अनुमान है कि इसका स्टैंडर्ड वैरिएंट तो 7 शीटर ही होगा लेकिन दूसरी रो में एक बेंच शीटर लगा रहेगा. इस कार में टॉप एंड को थोड़ा छोटा रखा गया है ताकि अंदर 6 या 6 शीटर के एडजस्टमेंट को बेहतर बनाया जा सके. 6 शीटर के लिए सेकेंड रो में कई अलग फीचर जोड़ें गए हैं. इस भाग में कप होल्डर और वायरलेस चार्जिंग के फीचर को एड किया गया है. 


थर्ड रो में भी क्रेटा से ज्यादा स्पेस 
हालांकि क्रेटा में जितने भी फीचर है, सब इस कार में होंगी. इसके अलावा कई अन्य तरह के फीचर को एड किया गया है. इसके सनरूफ को बहुत ज्यादा सुंदर बनाया गया है कि लाइटिंग की व्यवस्था शानदार की गई है. इंटीरियर कलर को पूरी तरह से अलग यानी 'Cognac brown' बनाया गया है. अल्काजार के थर्ड रो में ज्यादा स्पेस की व्यवस्था की गई है. एक्सटीरिएयर डिजाइन को भी खूबसूरत बनाया गया है. इसके व्हील को क्रेटा से ज्यादा बड़ा रखे गए हैं जबकि शीशे को इस तरह से बड़ा बनाया गया कि रियर और ज्यादा क्लियर दिखे. इंजन में विकल्प दिए गए हैं. मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ 2.0 पेट्रोल जबकि 1.5 I  डीजल इंजन का विकल्प रहेगा. बड़ा 2.0 पेट्रोल के इस्तेमाल के कारण अल्काजार SUV सेग्मेंट में सबसे अधिक पावरफुल होगी. 


ये भी पढ़ें- वैक्सीन की कमी के बीच अच्छी खबर, अगले महीने देश आ सकती है फाइजर वैक्सीन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI