Hyundai Alcazar: 6 एयरबैग के साथ आती है ये 7 सीटर कार, सेगमेंट में कीमत भी है कम
इस कार का मुकाबला महिंद्रा की 7 सीटर एसयूवी XUV 700 से होता है, जिसमें डीजल और पेट्रोल, दोनों इंजन का विकल्प मौजूद हैं. साथ ही इसमें कई आधुनिक फीचर्स भी मिलते हैं, जो अल्काजार में नहीं हैं.
Hyundai Alcazar Features: देश में बड़ी एसयूवी कारों की डिमांड लगातार बढ़ रही है. इनमें 7 सीटर कारों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस सेगमेंट में कुछ कारों की लोकप्रियता बहुत अधिक है और इस कारण इनकी सबसे ज्यादा बिक्री बिक्री भी होती है. 7 सीटर सेगमेंट में अभी भारत में सबसे ज्यादा मारुति सुजुकी अर्टिगा की बिक्री होती है. साथ ही टोयोटा और किआ मोटर्स भी इस सेगमेंट में अपनी कारों के साथ मौजूद हैं, लेकिन इस सेगमेंट में हुंडई की भी एक कार खूब लोकप्रियता बटोर रही है और यह कम कीमत में बहुत सारी सुविधाओं के साथ आती है. इस कार के सबसे निचले वैरिएंट में भी 6 एयरबैग का फीचर मिलता है, इस लिहाज से यह कार में अच्छी सुरक्षा भी मिलती है. जी हां! हम बात कर रहे हैं हुंडई की 7 सीटर एमपीवी अल्काजार की. अगर आप भी एक बढ़िया और बड़ी एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो आप इस कार पर जरूर विचार कर सकते हैं.
कितनी है कीमत?
हुंडई अल्काजार बाजार में ढेर सारे फीचर्स के साथ आती है. यह बाजार में अपने सेगमेंट में एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी, और महिंद्रा एक्सयूवी 700 जैसी कारों को टक्कर देती है. यह कार 16.10 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत से शुरू होकर 21.10 लाख रुपये तक के एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है.
कैसे हैं फीचर्स?
हुंडई अल्काजार बाजार में 6 और 7 सीटर के विकल्प में मौजूद है. इस कार में फीचर्स के तौर पर फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, एंबिएंट लाइटिंग, बोस साउंड सिस्टम, बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, Android Auto और Apple CarPlay के साथ 10.25 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, सेकंड रो में स्टोरेज के साथ आर्मरेस्ट सहित अन्य कई फीचर्स मिलते हैं.
कैसा है इंजन?
हुंडई की यह 7 सीटर कार दो इंजन के विकल्प में मौजूद है, जिसमें 159PS/191Nm का आउटपुट जेनरेट करने वाला एक 2-लीटर पेट्रोल और 115PS/250Nm का आउटपुट जेनरेट करने वाला एक 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. साथ ही इसमें इको, सिटी और स्पोर्ट जैसे तीन ड्राइव मोड्स भी मिलते हैं.
महिंद्रा एक्सयूवी 700 से होती है टक्कर
इस कार का मुकाबला महिंद्रा की 7 सीटर एसयूवी XUV 700 से होता है, जिसमें डीजल और पेट्रोल, दोनों इंजन का विकल्प मौजूद हैं. साथ ही इसमें कई आधुनिक फीचर्स भी मिलते हैं, जो अल्काजार में नहीं हैं.