नई दिल्ली: देश की सबसे कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी नई SUV, क्रेटा (Creta) की बुकिंग शुरू कर दी है. भारत में 17 मार्च को इसे लॉन्च किया जाएगा. अगर आप भी नई क्रेटा को खरीदने का मन बना रहे हैं तो 25000 रुपये की टोकन राशि देकर हुंडई डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं, यह बुकिंग राशि रिफंडेबल है, यानी अगर आपको नई क्रेटा पसंद नहीं आती है तो आपको बुकिंग राशि वापस मिल जायेगी. जानते हैं इसके फीचर्स और डिटेल्स के बारे में


इंजन डिटेल्स


1.5L MPi पेट्रोल (BS6)




  • पावर: 115PS

  • टॉर्क: 14.7kgm

  • गियर बॉक्स: 6MT/IVT


1.5L U2 डीजल  (BS6)




  • पावर: 115PS

  • टॉर्क: 25.5 kgm

  • गियर बॉक्स: 6MT/6AT


1.4L T-GDi पेट्रोल (BS6)




  • पावर: 140PS

  • टॉर्क: 24.7kgm

  • गियर बॉक्स: 7DCT


नई क्रेटा में मिलेंगे नए एडवांस्ड फीचर्स


हुंडई ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV, वेन्यू में ब्लूलिंक कनेक्टेड टेक्नोलॉजी को शामिल किया है, और यही टेक्नोलॉजी नई क्रेटा में भी देखने को मिलेगी. क्रेटा में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलेंगे, वहीं इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है जोकि एंड्राइड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करेगा. नई क्रेटा की लम्बाई 30mm ज्यादा होगी जिसकी वजह से इसमें ज्यादा स्पेस मिलेगा.


बिलकुल नए डिजाइन में


नई क्रेटा ने डिजाइन के बारे में काफी काम किया है, इसके डिजाइन में पहले से ज्यादा नयापन देने की कोशिश की गई है. नई क्रेटा के फ्रंट में अब नई ग्रिल शामिल की है. इसका अलावा फ्रंट एलईडी डीआरएल, स्प्लिट एलईडी हेडलैम्प और फॉक्स स्किड प्लेट को जगह दी है. इतना ही नहीं इसके साइड लुक में थोड़ा नयापन देखने को मिलता है. जबकि पीछे से इसके डिजाइन में काफी नयापन देखने को मिलता है, यहां पर सबसे खास इसकी टेललाइट्स हैं. नई क्रेटा का डिजाइन कुछ-कुछ वेन्यू की याद दिलाता है.


यह भी पढ़ें

महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री फरवरी में 42 फीसदी गिरी, जानें बड़ी बातें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI