Hyundai की नई Creta भारत में हुई लॉन्च, कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू
Hyundai ने नई Creta के डिजाइन में काफी काम किया है, अपने पुराने मॉडल की तुलना में इसका डिजाइन काफी अलग है.
नई दिल्ली: हुंडई मोटर इंडिया ने भारत में अपनी नई एसयूवी Creta को लॉन्च कर दिया है. ये एसयूवी अब नए डिजाइन और फीचर्स के साथ आई है. यह पहली बार है जब यह टर्बो पेट्रोल इंजन में भी मिलेगी. आइये इसके फीचर्स, कीमत और इंजन डिटेल्स के बारे में-
कीमत
हुंडई की नई Creta दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन में आई है. इसमें 5 वेरिएंट मिलेंगे. जिसमें E, EX, S, SX और SX (O) शामिल हैं. नई Creta की कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 17.20 लाख रुपये तक जाती है. हुंडई ने नई Creta को 10 कलर्स ऑप्शन में उतरा है.
तीन इंजन ऑप्शन
हुंडई ने नई Creta को तीन इंजन ऑप्शन में उतारा है, नई Creta में तीन ड्राइव मोड्स (Eco, Comfort & Sport)मिलेंगे.
1.5L MPi Petrol (BS6)
- पावर: 115PS
- टॉर्क: 14.7 kgm
- गियरबॉक्स: 6MT/ IVT (Intelligent Variable Transmission)
- माइलेज: 16.8 kmpl/16.9 kmpl
1.5 L U2 CRDi Diesel (BS6)
- पावर: 115PS
- टॉर्क: 25.5 kgm
- गियरबॉक्स: 6MT/ 6AT
- माइलेज: 21.4 kmpl /18.5 kmpl
1.4 L Kappa Turbo GDi Petrol (BS6)
- पावर: 140 PS
- टॉर्क: 24.7 kgm
- गियरबॉक्स: 7DCT (Dual Clutch Transmission)
- माइलेज: 16.8 kmpl
डिजाइन
हुंडई ने नई Creta के डिजाइन में काफी काम किया है, अपने पुराने मॉडल की तुलना में इसका डिजाइन काफी अलग है. लेकिन यह बहुत ज्यादा आकर्षित नहीं कर पाता, इसके डिजाइन में कंपनी की ही Venue की झलक नजर आती है.
वहीं इसका इंटीरियर भी साधारण सा नजर आता है. लेकिन नई Creta में फीचर्स काफी सारे मिलेंगे. इसमें स्पेस ठीक है, सामान रखने के लिए इसके बूट में भी जगह अच्छी है. इतना ही नहीं इसमें सेफ्टी फीचर्स का भी खूब ध्यान रखा है.
फीचर्स
- 6 एयर बैग्स
- इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
- व्हीकल स्टेबिलिटी मेनेजमेंट
- हिल असिस्ट कंट्रोल
- रियर डिस्क ब्रेक
- रियर कैमरा
- ABS के साथ EBD(स्टैण्डर्ड)
- रियर पस्किंग सेंसर (स्टैण्डर्ड)
- ड्यूल एयर बैग्स (स्टैण्डर्ड)
- एमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (स्टैण्डर्ड)
- 26.03cm HD इन्फोटेंमेन्ट विथ ब्लू लिंक
- Boss के 8 स्पीकर्स
- टायर्स प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम
- स्पोर्टी D-कट स्टीयरिंग व्हील
नई Creta का सीधा मुकाबला kia Seltos से माना जा रहा है, लेकिन डिजाइन में मामले में Seltos नई क्रेटा पर भारी ही पड़ती है, क्योंकि इसका डिजाइन काफी स्ट्रोंग इमेज देता है, जबकि क्रेटा इस मामले में हल्की नजर आती है. फिलहाल नई क्रेटा को 12 हजार से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं, अब देखना होगा ग्राहकों को यह कितनी पसंद आती है.
यह भी पढ़ें