Car Sales Report: सितंबर में जमकर हुई कारों की बिक्री, मारुति और हुंडई ने तो बना दिया ये इतिहास
मारुति सुजुकी ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 10,50,085 यूनिट्स की बिक्री की है. जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 9,85,326 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.
Hyundai-Maruti Sales Report: हुंडई मोटर इंडिया ने आज जानकारी देते हुए कहा कि उसकी कुल थोक बिक्री सितंबर में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 71,641 यूनिट हो गई, जो एक महीने में अब तक की सबसे अधिक है. कंपनी ने घरेलू बाजार में 54,241 यूनिट्स की बिक्री की, जो सितंबर 2022 के 49,700 यूनिट्स के मुकाबले 9 प्रतिशत अधिक है. कंपनी का निर्यात भी सितंबर 2022 के 13,501 यूनिट्स के मुकाबले पिछले बढ़कर 17,400 यूनिट्स हो गया. हुंडई मोटर इंडिया के सीओओ तरुण गर्ग ने कहा, "जब पिछले महीने उद्योग में 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई, तो हमारी घरेलू बिक्री में 9 प्रतिशत की वृद्धि हुई. हमारी कुल सेल में एसयूवी की बिक्री में लगातार बढ़ रही है." गर्ग ने कहा कि बाजार में उच्च ब्याज दरों और मुद्रास्फीति जैसी विभिन्न चुनौतियों के बावजूद, कंपनी इस साल अपने बिक्री प्रदर्शन के बारे में सकारात्मक है, कंपनी को पिछले साल की तुलना में साल-दर-साल बिक्री में 9 प्रतिशत की वृद्धि के साथ साल का अंत होने की उम्मीद है. हुंडई का ऑर्डर बैकलॉग 1.15 लाख यूनिट है.
मारुति की भी बढ़ी बिक्री
हुंडई की तरह देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने भी घोषणा की कि उसकी कुल थोक बिक्री सितंबर में साल-दर-साल 3 प्रतिशत बढ़कर 1,81,343 यूनिट्स हो गई, जो एक महीने में कंपनी के लिए अब तक की सबसे अच्छी बिक्री है. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 1,76,306 यूनिट्स की बिक्री की थी. मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने कुल घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री में 2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, और सितंबर 2023 में 1,50,812 यूनिट्स की बिक्री हुई. जबकि सितंबर 2022 में 1,48,380 यूनिट की बिक्री हुई थी. अप्रैल-सितंबर की अवधि में, मारुति की कुल बिक्री 10 लाख यूनिट्स के आंकड़े को पार कर गई.
एसयूवी कारों का रहा बड़ा योगदान
मारुति सुजुकी ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 10,50,085 यूनिट्स की बिक्री की है. जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 9,85,326 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. कंपनी ने कहा कि यह पहली बार है जब मारुति ने 1 मिलियन यूनिट के छमाही बिक्री के आंकड़े को पार कर लिया है. कंपनी ने कहा कि उसकी एंट्री लेवल की ऑल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री 10,351 यूनिट रही, जो पिछले साल के 29,574 यूनिट्स के मुकाबले 65 प्रतिशत कम है. इसी तरह कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री भी सितंबर 2022 के 72,176 यूनिट्स के मुकाबले पिछले महीने घटकर 68,552 यूनिट हो गई. हालांकि, एसयूवी वाहनों की बिक्री पिछले महीने 82 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,271 यूनिट हो गई, जो कि पिछले साल सितंबर में 32,574 यूनिट थी. कंपनी का कुल निर्यात बिक्री भी सितंबर 2022 के 21,403 यूनिट्स की तुलना में बढ़कर 22,511 यूनिट हो गई है. जून 2023 में समाप्त तिमाही के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ साल-दर-साल (YoY) से 2,485 करोड़ रुपये से 22 प्रतिशत बढ़कर 32,327 करोड़ रुपये हो गया.