नई दिल्ली: इस साल जुलाई का महीना ऑटो सेक्टर के लिए थोड़ा राहत भरा रहा, गाड़ियों की बिक्री ने रफ़्तार पकड़ना अब शुरू कर दिया है. नए-नए मॉडल्स के लॉन्च होने और गाड़ियों पर मिलने वाले आकर्षक डिस्काउंट के चलते ऐसा मुमकिन हुआ है. अगस्त के इस महीने में भी गाड़ियों पर अच्छा खासा डिस्काउंट मिल रहा है.
हुंडई का स्पेशल डिस्काउंट
हुंडई मोटर इंडिया भी अपनी कारों पर काफी अच्छा डिस्काउंट ऑफर कर रही है. डिस्काउंट के अलावा कंपनी फ्लेक्सिबल फाइनेंस भी ऑफर कर रही है. आइये जानते हैं हुंडई की कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में.
- Hyundai Santro पर 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट
- Hyundai Grand i10 पर 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट
- Hyundai Grand i10 Nios पर 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट
- Hyundai Elite i20 पर 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट
- Hyundai AURA पर 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट
- Hyundai Elantra पर 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट
Reanult दे रही है 70 हजार रुपये तक का डिस्काउंट
अगस्त महीने में रेनो इंडिया अपनी पॉपुलर डस्टर SUV पर 70 हजार रुपये तक के फायदे दे रही है. इसके अलावा कॉर्पोरेट और रूलर ग्राहकों के लिए 20 हजार रुपये का खास डिस्काउंट भी मिल रहा है, इतना ही नहीं इस कार की खरीद पर आपको 6.99 फीसदी की दर से स्पेशल रेट ऑफ़ इंटरेस्ट की सुविधा भी मिलेगी. इसके अलावा पहले 4 महीने तक NO EMI ऑफर भी दिया जा रहा है. डस्टर की कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू होती है.
कंपनी अपनी छोटी कार kwid पर 35 हजार रुपये तक फायदे दे रही है. इतना ही नहीं इस कार की खरीद पर आपको 6.99 फीसदी की दर से स्पेशल रेट ऑफ़ इंटरेस्ट की सुविधा भी मिलेगी. इसके अलावा पहले 4 महीने तक NO EMI ऑफर भी दिया जा रहा है. इस कार की कीमत 2.94 लाख रुपये से शुरू होती है.
वहीं कॉम्पैक्ट MPV ट्राइबर पर 30 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. इतना ही नहीं इस कार पर कॉर्पोरेट और रूलर ग्राहकों के लिए 7 हजार रुपये का खास डिस्काउंट भी मिल रहा है, इस कार की खरीद पर आपको 6.99 फीसदी की दर से स्पेशल रेट ऑफ़ इंटरेस्ट की सुविधा भी मिलेगी. इसके अलावा पहले 4 महीने तक NO EMI ऑफर भीदिया जा रहा है. ट्राइबर की कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होती है.
यह भी पढ़ें
Maruti Suzuki Celerio का फेसलिफ्ट मॉडल जल्द होगा लॉन्च, सेंट्रो से होगा मुकाबला
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI