Hyundai India: हुंडई ने बना दी शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण जोड़ी, जाने कैसे?
नवंबर 2023 में हुंडई द्वारा बिक्री की गयी गाड़ियों की बात करें तो, घरेलू बाजार में कुल 49,451 यूनिट्स की बिक्री की थी, जोकि नवंबर 2022 में बेची गई 48,002 यूनिट्स के मुकाबले 3.01 फीसद ज्यादा रही.
Shah Rukh Khan & Deepika Padukone in Hyundai India: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख़ खान और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की जोड़ी लंबे समय से फिल्मों में देखने को मिल रही है. अब हुंडई मोटर इंडिया ने बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को भी अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है. इसके चलते अब इस जोड़ी की एंट्री ऑटो सेक्टर में भी बन गयी. यहां आपको बता दें कि, शाहरुख़ खान पिछले 25 साल से भी ज्यादा समय से इस दक्षिण कोरियाई ब्रांड के साथ जुड़े हुए हैं.
हार्दिक पांड्या बने एक्सटर के ब्रांड एम्बेस्डर
हालांकि इस ब्लॉकबस्टर जोड़ी के अलावा, हुंडई कुछ समय पहले दिग्गज क्रिकेटर हार्दिक पंड्या को अपनी नई लॉन्च की गई माइक्रो एसयूवी हुंडई एक्सटर का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त कर चुकी है.
हुंडई के मुताबिक, यूथ के बीच एक्ट्रेस पादुकोण के क्रेज को देखते हुए कंपनी के साथ जोड़ा गया है, ताकि इसका फायदा कंपनी को मिल सके. ब्रांड इस जोड़ी को एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और पॉपुलैरिटी के कॉम्बिनेशन के तौर पर देख रहा है.
नवंबर 2023 में हुंडई द्वारा बिक्री की गयी गाड़ियों की बात करें तो, HMIL ने घरेलू बाजार में कुल 49,451 यूनिट्स की बिक्री की थी. जोकि नवंबर 2022 में बेची गई 48,002 यूनिट्स के मुकाबले 3.01 फीसद ज्यादा रही. इसके अलावा, हुंडई चालू वित्त वर्ष में 6 लाख घरेलू बिक्री को पार करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने के लिए तैयार है, जो कंपनी के लिए भारतीय बाजार में एंट्री के बाद एक बड़ा पड़ाव होगा.
वहीं हुंडई के लिए भारत, दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बाजार है और हिस्सेदारी के मामले में इसका नंबर संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ के बाद आता है. 2023 में, हुंडई की ग्लोबल बिक्री में 18.6 फीसद योगदान में भारतीय बाजार का काफी महत्वपूर्ण योगदान है.