Cars April 2023 Sales Report: हुंडई मोटर इंडिया ने अप्रैल में बेचीं गाड़ियों की रिपोर्ट जारी कर दी है. जिसके मुताबिक कंपनी ने कुल 58,201 यूनिट्स की बिक्री की है. जिसमें 49,701 यूनिट्स की बिक्री घरेलू बाजार में और 8,500 यूनिट्स का एक्सपोर्ट शामिल है. जोकि पिछले साल इसी समय बिके 44,001 यूनिट्स से 12.9% ज्यादा है. कंपनी की बिक्री बढ़ाने में हाल ही में लॉन्च नई जेनरेशन सेडान कार हुंडई वरना के अलावा क्रेटा और आई20 जैसी गाड़ियां शामिल हैं. आगे हम इसके बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं. 


निर्यात में आयी गिरावट


हालांकि कंपनी को अप्रैल 2023 में गाड़ियों को एक्सपोर्ट करने में गिरावट देखने को मिली है, जोकि 30.3 प्रतिशत की है. पिछले साल इस महीने 12,200 यूनिट्स की थी. वहीं ओवरआल बिक्री की बात करें तो, गाड़ियों की बिक्री में कंपनी को 3.3 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है.


इन मॉडल की होती है बिक्री


हुंडई घरेलू बाजार में इस समय अपने 12 मॉडल्स की बिक्री करती है, जिनमें ग्रैंड आई10 नियोस, हुंडई ऑरा, हुंडई आई 20, हुंडई वेन्यू, हुंडई वरना, हुंडई क्रेटा, हुंडई अल्कजार, हुंडई टक्सन के अलावा दो इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी शामिल हैं. जो हुंडई कोना और आयोनिक 5 हैं. इसके अलावा कंपनी अपने लाइनअप में जल्द ही एक और एसयूवी हुंडई एक्सटर को शामिल करने वाली है. जिसके बारे में कंपनी खुलासा कर चुकी है. इसके साथ-साथ कंपनी पूरे देश में अपने 1,502 सर्विस सेंटर्स के जरिये सेवा देने का काम करती है.


इन गाड़ियों से होता है मुकाबला


घरेलू बाजार में हुंडई की गाड़ियों का मुकाबला करने वाली गाड़ियों में होंडा सिटी (कीमत 11.49-15.97 लाख रुपये), फॉक्सवैगन वर्ट्स (कीमत 11.48-18.57 लाख रुपये), स्कोडा स्लाविया ( कीमत 11.39-18.68 लाख रुपये) और मारुति सियाज (कीमत 9.30-12.29 लाख रुपये) जैसी गाड़ियों से होता है.


यह भी पढ़ें- देखिए सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस, हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस का प्राइस कंपेरिजन, जानिए कौन है बेस्ट


देश में तेजी से बढ़ रही है इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों की मांग, हुई इतनी बिक्री


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI