नई दिल्लीः हुंडई ने हाल ही में अपनी नई कॉम्पैक्ट सेडान कार AURA को भारत में पेश किया. 21 जनवरी को कंपनी इसका ग्लोबल लॉन्च करेगी. अगर आप AURA को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप इसे बुक कर सकते हैं क्योंकि कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है. ग्राहक महज 10 हजार रुपये देकर नई AURA की बुकिंग कर सकते हैं. इसके लिए हुंडई की वेबसाइट और डीलरशिप से संपर्क किया जा सकता है.


हुंडई ने नई  Aura को तीन इंजन ऑप्शन में उतारा है. इनमें से एक 1.2 लीटर kappa T-GDI पेट्रोल इंजन है, जो 83PS पावर और 113 Nm का टॉर्क देता है. इसके अलावा इसका इसमें लगा 1.2 लीटर Ecotorq  डीजल इंजन  है और 75PSपावर और 190 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.


ये दोनों ही इंजन 5MT/AMT गियरबॉक्स से लैस हैं. इतना ही नहीं इस कार में 1.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया है जो 100PS की पावर और 17.5 Nm का टॉर्क देता है, और यह 5MT गियरबॉक्स से लैस है.


साइज की बात करें तो नई Aura की लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1,680 mm और ऊंचाई 1520 mm है. जबकि इसका व्हीलबेस 2,450 mm है. कार में 65 फीसदी एडवांस्ड हाई स्ट्रेंथ स्टील का इस्तेमाल हुआ है.


डिजाइन के मामले में यह कार काफी स्टाइलिश नजर आती है. मौजूदा एक्सेंट की तुलना में यह ज्यादा आकर्षक लगती है. वैसे अभी तक कंपनी  ने इसके केबिन की झलक नहीं दिखाई है लेकिन माना जा रहा है कि यह कई नए फीचर्स से लैस होगा


नई Aura का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी की डिजायर, होंडा अमेज और फोर्ड एस्पायर जैसी कारों से होगा. कंपनी को उम्मीद है की नई Aura ग्राहकों को जरूर पसंद आयेगी और अपने सेगमेंट में मजबूती हासिल करेगी.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI