Hyundai Aura Facelift Launch: दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर ने भारत में अपनी सेडान ऑरा का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.29 लाख रुपये रखी गई है. कंपनी ने इस कार के लिए बुकिंग काफी पहले ही शुरू कर चुकी है, जिसके लिए ग्राहकों को 11,000 रुपये की टोकन राशि जमा करनी होगी. साथ ही इस कार में सीएनजी का भी विकल्प दिया गया है, जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत से 8.87 लाख रुपये है. 


हुंडई ऑरा फेसलिफ्ट का एक्सटीरियर


ऑरा फेसलिफ्ट में एक नए फ्रंट-एंड डिज़ाइन को अधिक अपराइट नोज और दो-भाग वाली ग्रिल के स्पोर्ट के साथ दिया है. इस कॉम्पैक्ट सेडान में बम्पर के किनारों पर नए उल्टे एल-आकार के एलईडी डीआरएल भी दिए गए हैं, लेकिन फॉग लैंप को अब हटा दिया गया है. साइड और रियर प्रोफाइल में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें 15 इंच के अलॉय व्हील और एलईडी टेल-लाइट पहले जैसा ही बरकरार है. इसके बेस ट्रिम के अलावा अन्य सभी वैरिएंट्स में बूट-लिड स्पॉइलर है. 


हुंडई ऑरा फेसलिफ्ट का इंटीरियर


इस कार के इंटिरियर में अब एक नया स्टारी नाइट शेड दिया गया है. अंदर की ओर केबिन का लेआउट पहले जैसा ही है, लेकिन अब इसके सीटों पर नई अपहोल्स्ट्री, नई लाइटिंग के साथ फुटवेल एरिया और एक अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. 


हुंडई ऑरा फेसलिफ्ट का पावरट्रेन 


ऑरा फेसलिफ्ट में मौजूदा 1.2-लीटर इंजन को बरकरार रखा गया है, जो 83hp और 114Nm का आउटपुट देता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स मिलता है. इसके अलावा इस कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ एक फैक्ट्री-फिटेड CNG किट भी मिलता है. यह इंजन 69 hp की पॉवर और 95 Nm का टार्क प्रोड्यूस करता है. इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. ये पावरट्रेन नए आरडीई मानकों के अनुरूप हैं और ई20 फ्यूल को भी सपोर्ट करते हैं. 


हुंडई ऑरा फेसलिफ्ट के फीचर्स


फेसलिफ़्टेड ऑरा को E, S, SX, SX(O) और SX+ जैसे पांच ट्रिम्स लॉन्च किया गया है. अब इसमें स्टैण्डर्ड रुप से चार एयरबैग्स, ABS और EBD के साथ हाई वेरिएंट पर छह एयरबैग, ESC, ISOFIX एंकरेज, हिल-होल्ड असिस्ट और ऑटोमैटिक हेडलैंप जैसे फीचर्स का अपडेट मिला है. साथ ही इसमें एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट, Android Auto और Apple CarPlay के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेंट और एक वायरलेस चार्जर भी दिया गया है. 


किससे होगा मुकाबला?


फेसलिफ़्टेड ऑरा का भारतीय बाजार में टाटा टिगोर और होंडा अमेज़ से मुकाबला होगा. टाटा टिगोर में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 86पीएस/113एनएम का आउटपुट मिलता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. साथ ही इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी मिलता है.


यह भी पढ़ें :- होंडा ने लॉन्च किया नया एक्टिवा एच स्मार्ट स्कूटर, शुरुआती कीमत 74,536 रुपये


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI