Hyundai Aura Facelift Review: हाल ही हुंडई मोटर ने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान कार ऑरा को अपडेट किया है. यह अपडेट ठीक वैसा ही है जैसा कंपनी की हैचबैक कार ग्रैंड आई 10 Nios में देखने को मिला था. इन दोनों कारों में कुछ महत्वपूर्ण फीचर अपडेट देखने को मिले हैं. ऑरा सेडान पिछले तीन सालों से भारतीय बाजार में बिक रही है, लेकिन इस अपडेट में इस कार को एक फ्रेश लुक दिया गया है. जिसमें अधिकतर बदलाव फ्रंट-एंड में किए गए हैं. फ्रंट बंपर के किनारों पर एलईडी डीआरएल दिए गए हैं, साथ ही एक ब्लैक रेडिएटर ग्रिल भी दिया गया है. काले रंग के अधिक इस्तेमाल होने के कारण नई ऑरा का लुक बहुत अधिक स्पोर्टी लगता है. इसके हेडलैंप में कोई बदलाव नहीं किया गया है. साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें 15 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं. इसमें पुराने वाले टेल-लैंप को ही क्रोम स्ट्रिप के साथ नया डिजाइन देने की कोशिश की गई है.


कैसा है इंटीरियर?


इसके केबिन की बात करें तो इसमें ग्रे/ब्लैक इंटीरियर स्कीम के साथ डैशबोर्ड पर कॉपर एक्सेंट दिया गया है. नए बदलाव के तौर पर इसमें यूएसबी टाइप सी चार्जर, नई फुटवेल एम्बिएंट लाइटिंग, अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नए ऑटो हेडलैंप के साथ इंटीरियर में ज्यादा फीचर्स के साथ कुछ इंस्ट्रूमेंट्स की शामिल हैं.


फीचर्स


इस कार में कई नए फीचर्स को जोड़ा गया है. जिसमें स्टीयरिंग कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, पावर्ड मिरर, एंड्रॉयड ऑटो/एप्पल कार प्ले, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, क्लाइमेट कंट्रोल के साथ कई छोटे बड़े फीचर्स जोड़े गए हैं. सेफ्टी फीचर्स के तौर पर स्टैंडर्ड 4 एयरबैग के साथ वैकल्पिक तौर पर 6 एयरबैग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल हैं. 


इंजन 


नई ऑरा में डीजल के साथ टर्बो पेट्रोल इंजन को अब हटा लिया गया है. अब इस कार में कंपनी फिटेड सीएनजी किट के साथ 1.2 L पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन स्टैंडर्ड 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ एक AMT गियरबॉक्स से लैस है. 


प्राइस


नई हुंडई ऑरा फेसलिफ्ट की एक्स शोरूम कीमत 6.29 लाख रुपये से शुरू होती हैं, जो कि इन नए बदलावों के साथ होना स्वाभाविक है. अब यह कार पहले से ज्यादा आकर्षक हो गई है.


यह भी पढ़ें :- Hyundai Ioniq 5 या BYD Atto 3? जानिए किसे खरीदना रहेगा फायदे का सौदा, देखिए फुल कंपेरिजन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI