Hyundai Aura: कार निर्माता कंपनी हुंडई ने ऑरा सेडान को देश के जवानों के लिए सीएसडी के माध्यम से उपलब्ध करा दिया है. सीएसडी से कार खरीदने वाले ग्राहकों को हुंडई ऑरा काफी सस्ते में मिल रही है. हुंडई ने हाल ही में ऑरा की सीएसडी की कीमतों को अपडेट किया है. यहां हम हुंडई ऑरा कैंटीन की कीमतों की तुलना एक्स शोरूम से करने जा रहे हैं ताकि दोनों के बीच के अंतर का पता लगाया जा सके. 


एक्स शोरूम कीमत की तुलना में ऑरा की सीएसडी कीमतें लगभग 82 हजार रुपये से 1.38 लाख रुपये तक कम हैं. 1.2 पेट्रोल-मैनुअल में E वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 6 लाख 48 हजार 600 रुपये है. इसका CSD प्राइस 5 लाख 66 हजार 834 रुपये है. इस तरह दोनों कीमतों में 81 हजार 766 रुपये का अंतर है. इसके अलावा S वैरिएंट की कीमत 7 लाख 32 हजार 700 रुपये है और CSD कीमत 6 लाख 32 हजार 442 रुपये है. दोनों कीमतों में 1 लाख 258 रुपये का अंतर है.


SX वैरिएंट की बात की जाए तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 8 लाख 9 हजार 200 रुपये है और CSD कीमत 6 लाख 98 हजार 727 रुपये है. इसी के साथ ही SX (O) वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 8 लाख 65 हजार 700 रुपये है और CSD कीमत 7 लाख 59 हजार 811 रुपये है. दोनों कीमतों में 1 लाख 5 हजार 899 रुपये का अंतर है. 


हुडंई ऑरा में मिलते हैं ये बेहतरीन फीचर्स


हुंडई ऑरा में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.2-लीटर पेट्रोल-सीएनजी इंजन का विकल्प मिलता है. इसका पहला इंजन 82bhp का पावर और 114Nm का टॉर्क जनरेट करता है, वहीं सीएनजी इंजन 68bhp का पावर और 95Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है.  ट्रैंस्मिशन विकल्पों की बात करें, तो इनमें पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी यूनिट दिया गया है.


हुंडई ऑरा कुल 7 वेरिएंट्स और 6 रंगों में उपलब्ध है. हुंडई ऑरा के डिजाइन की बात करें तो, इसके सामने हिस्से को नियोस जैसा ही रखा गया है. वैसा ही कैस्केडिंग ग्रिल लगाया गया है, इसके दोनों किनारों पर प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए हैं.


यह भी पढ़ें:-


18 लाख की बाइक लेकिन 1 साल से इंश्योरेंस नहीं, निखिल कामथ की वीडियो पर यूजर्स ने लिए मजे 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI