Hyundai AURA ने दी भारत में दस्तक, आज हुआ ग्लोबल लॉन्च, जानें इसकी 7 बड़ी बातें
कॉम्पैक्ट सेडान कार सेगमेंट में Hyundai AURA ने भारत में दस्तक दे दी है, यह कार सीधे तौर पर मारुति सुजुकी डिजायर और होंडा अमेज को चुनौती देगी.
हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी नई कॉम्पैक्ट सेडान कार AURA का ग्लोबल लॉन्च भारत में कर दिया है. इस कार के जरिये कंपनी मारुति सुजुकी डिजायर और होंडा अमेज को चुनौती देगी. नई AURA की बुकिंग शुरू हो चुकी है, अगर आप भी इस कार को खरीदने का मन बना रहे हैं तो यहां हम आपको बता रहे हैं नई AURA के बारे में 7 बड़ी बातें.
डिजाइन
नई AURA, मॉडर्न डिजाइन में है, जिसमें सबसे खास इस फ्रंट और रियर लुक है. यह अपने सेगमेंट की सबसे स्टाइलिश कार कही जा सकती है. इसमें 15 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स लगे हैं. यह कार फियरी रेड, पोलर वाइट, टाइफून सिल्वर, टाइटन ग्रे, अल्फा ब्लू और विंटेज ब्राउन समेत 6 कलर्स में मिलेगी.
स्पेस
कार में स्पेस काफी अच्छा है, पांच लोग इसमें आराम से बैठ सकते हैं. पीछे बैठने वालों के लिए आर्म रेस्ट की भी सुविधा मिलती है, साथ ही रियर AC वेंट भी यहां दिया गया है. कार में लेगरूम और हेडरूम बेहतर है. लम्बे सफ़र के लिए यह निराश नहीं करेगी.
फीचर्स
हुंडई ने नई AURA में कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया है. ग्राहकों की जरूरत को देखते हुए इसमें 8 इंच का टच स्क्रीन स्मार्ट इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया है जो कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है. इसके अलावा कार में पुश बटन स्टार्ट सिस्टम, रियर एसी वेंट, 5.3 इंच स्पीडोमीटर, रियर पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन,एयर बैग्स और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए हैं.
इंजन
हुंडई ने नई AURA को तीन ऑप्शन 1.2 लीटर पेट्रोल, 1 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.2-लीटर डीजल इंजन में उतारा है. आइये जानते हैं इसके सभी इंजन के बारे में.
1.2 लीटर Kappa पट्रोल (BS6)
- पावर: 83PS
- टॉर्क: 11.6 kgm
- गियरबॉक्स: 5 MT / AMT
- माइलेज: 20.50 kmpl (MT)/ 20.10 kmpl (AMT)
1.2 लीटर ECOTORQ डीजल (BS6)
- पावर: 75PS
- टॉर्क: 19.4 kgm
- गियरबॉक्स: 5 MT / AMT
- माइलेज: 25.35 kmpl (MT)/ 25.40 kmpl (AMT)
1.0 Litre Turbo GDI (BS6)
- पावर: 100PS
- टॉर्क: 17.5 kgm
- गियरबॉक्स: 5 MT
- माइलेज: 20.50 kmpl (MT)
हुंडई ने नई Aura 1.2L पेट्रोल, 1.2L डीजल और 1.0L टर्बो पट्रोल इंजन में उतारा है. आइये एक नजर डालते हैं इस सभी वेरिएंट की कीमत पर.
- हुंडई Aura 1.2L पेट्रोल (BS6) MT (E): 5,79,900 लाख रूपये
- हुंडई Aura 1.2L पेट्रोल (BS6) MT (S): 6,55,900 लाख रुपये
- हुंडई Aura 1.2L पेट्रोल (BS6) MT (SX): 7,29,900 लाख रुपये
- हुंडई Aura 1.2L पेट्रोल (BS6) MT (SX ऑप्शन): 7, 85,900 लाख रुपये
- हुंडई Aura 1.2L पेट्रोल (BS6) AMT (S): 7,05,800 लाख रुपये
- हुंडई Aura 1.2L पेट्रोल (BS6) AMT (SX+): 804,800 लाख रुपये
- हुंडई Aura 1.2L पेट्रोल (BS6) CNG (SX): 7,29,900 लाख रुपये
- हुंडई Aura 1.2L डीजल (BS6) (S): 7,73,900 लाख रुपये
- हुंडई Aura 1.2L डीजल (BS6) SX(O): 9,03,800 लाख रुपये
- हुंडई Aura 1.0L Turbo GDI पेट्रोल MT (BS6): 8,54,900 लाख रुपये
डायमेंशन
नई AURA की लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1680 mm और हाईट 1520 mm है, जबकि इसका व्हीलबेस 2450 mm है.
वारंटी
ग्राहकों की सहूलियत के लिए हुंडई ने नई AURA पर मल्टीपल वारंटी का ऑप्शन दिया है, जिसमें 3 साल या 1 लाख किलोमीटर, 4 साल या 50 हजार किलोमीटर, या 5 साल और 40 हजार किलोमीटर की वारंटी का पैकेज का ऑफर दिया जा रहा है. ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से इसे ले सकते हैं.