नई दिल्ली: हाल ही में हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी नई कॉम्पैक्ट सेडान कार AURA को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह कार पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में आई है. अगर आप इस कार को खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस रिपोर्ट में हम इसके डीजल मॉडल की परफॉरमेंस के बारे में बात कर रहे हैं...आइये जानते हैं क्या यह वाकई यह एक दमदार कार साबित होगी.
डिजाइन
नई AURA, मॉडर्न डिजाइन वाली कार हैं. यह अपने सेगमेंट की सबसे स्टाइलिश कार कही जा सकती है. इसका फ्रंट लुक काफी रिच और नया है, कार का साइड प्रोफाइल ठीक लगा. वहीं इसका लुक अच्छा कहा जा सकता है, इसमें लगे टेललैम्प्स का डिजाइन काफी लोगों को पसंद न आये. लेकिन यूथ को ये काफी पसंद आने वाले हैं. कार में 15 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स लगे हैं, जिनका डिजाइन वाकई इम्प्रेस करता है. नई AURA की लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1680 mm और हाईट 1520 mm है, जबकि इसका व्हीलबेस 2450 mm है. ओवरआल नई AURA के डिजाइन में नयापन है.
फीचर्स और स्पेस
नई AURA का डैश बोर्ड, तीन पार्ट में बांटा गया है और यह वाकई फ्रेशलुक देता है. इसमें 8 इंच का टच स्क्रीन स्मार्ट इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया है जो कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है. इसके अलावा कार में पुश बटन स्टार्ट सिस्टम, रियर एसी वेंट, 5.3 इंच स्पीडोमीटर, रियर पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन,एयर बैग्स और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए हैं.
कार में स्पेस काफी अच्छा है, पांच लोग इसमें आराम से बैठ सकते हैं. पीछे बैठने वालों के लिए आर्म रेस्ट की भी सुविधा मिलती है, साथ ही रियर AC वेंट भी यहां दिया गया है. कार में लेगरूम और हेडरूम बेहतर है. लम्बे सफ़र के लिए यह निराश नहीं करेगी.
इंजन और परफॉरमेंस
नई AURA में तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें 1.2 लीटर पेट्रोल, 1 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.2-लीटर डीजल इंजन मौजूद हैं, लेकिन हमें मौका मिला इसके 1.2-लीटर डीजल वर्जन को ड्राइव करने का... यह पहली बार है जब किसी कॉम्पैक्ट सेडान कार में 1.2 लीटर ECOTORQ डीजल (BS6) इंजन दिया है, यह इंजन 75PS की पावर और 19.4 kgm टॉर्क देता है. यह इंजन 5 MT / AMT गियरबॉक्स से लैस है. माइलेज की बात करें तो इसका मैन्युअल वर्जन 25.35 kmpl की माइलेज देता है जबकि इसका AMT वर्जन 25.40 kmpl की माइलेज देता है.
अब बात परफॉरमेंस की करें तो कार का शुरुआती पिकअप और इंजन रेस्पोंस काफी इम्प्रेस करता है. यह इंजन दमदार लगता है. इसका मैन्युअल गियरबॉक्स स्मूथ है और गियर शिफ्टिंग में कोई दिक्कत नहीं हुई. कार का स्टेयरिंग लाइट है, ऐसे में सिटी ड्राइव और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर कार को चलाना मजेदार बनता है. हाइवे पर यह कार आपके पूरे कंट्रोल में रहती है, जब आप इससे 100kmph या इससे ज्यादा की स्पीड क्रॉस करते हैं. लेकिन हमारे हिसाब से हाइवे पर 80kmph की स्पीड बेहतर रहती है.
कार का NVH (Noise, vibration, and harshness ) बढ़िया रहा, वहीं इसमें बॉडी रोल की समस्या देखने को नहीं मिली. कार का कैबिन शांत है. तो कुल मिलाकर नई डीजल AURA, परफॉरमेंस के मामले में निराश होने का मौका नहीं देती.
कीमत और वारंटी
- हुंडई Aura 1.2L डीजल (BS6) (S): 7,73,900 लाख रुपये
- हुंडई Aura 1.2L डीजल (BS6) SX(O): 9,03,800 लाख रुपये
ग्राहकों की सहूलियत के लिए हुंडई ने नई AURA पर मल्टीपल वारंटी का ऑप्शन दिया है, जिसमें 3 साल या 1 लाख किलोमीटर, 4 साल या 50 हजार किलोमीटर, या 5 साल और 40 हजार किलोमीटर की वारंटी का पैकेज का ऑफर दिया जा रहा है. ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से इसे ले सकते हैं.
नतीजा
इस सेगमेंट में होंडा अमेज और मारुति सुजुकी डिजायर जैसी कारें पहले ही मौजूद हैं जिनकी डिमांड भारत में लगातार बढ़ रही है. अब ऐसे में क्या हुंडई की नई AURA को खरीदना चाहिये? देखिये हुंडई की नई AURA, मौजूदा Xcent से कहीं ज्यादा एडवांस्ड और बेहतर है. AURA एकदम नई कार है और इसमें कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया गया है. इसका डिजाइन और इंटीरियर आपको पसंद आएगा और इस मामले में यह अमेज और डिजायर को भी कड़ी टक्कर देती है. इस कार में स्पेस भी काफी बढ़िया है. हालांकि कुछ लोगों को इसका रियर डिजाइन पसंद न आये, जिसका कारण इसके टेललैम्प्स हो सकते हैं. कार की परफॉरमेंस (डीजल इंजन) निराश नहीं करती, ऐसे में यदि कॉम्पैक्ट सेडान कार सेगमेंट में कुछ नया चाहते हैं तो आप हुंडई AURA को अपने गैराज की शोभा बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
Jeep Compass BS6 इंजन के साथ हुई लॉन्च, कीमत में हुआ जबरदस्त इजाफा
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI