Hyundai Aura Facelift: हुंडई ने कुछ समय पहले ही अपनी ऑरा और ग्रैंड आई 10 नियोस सेडान के फेसलिफ्ट वर्जन को 9 जनवरी से 11 हजार रुपये की टोकन राशि के साथ शुरू कर चुकी है. अब कंपनी ने जानकारी दी है कि इसकी लॉन्चिंग इसी हफ्ते में की जा सकती है. इन दोनों ही कारों के एक साथ लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है. इन कारों के लॉन्च से पहले ही नई ऑरा का आधिकारिक ब्रोशर ऑनलाइन सामने आया है, जिसमें इस कार की प्रमुख जानकारियां सामने आई हैं.
हुंडई ऑरा फेसलिफ्ट के फीचर्स
नई ऑरा फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल की तुलना में कई नए फ़ीचर्स जोड़े जाएंगे. अब इस कार में चार एयरबैग के साथ ABS और EBD स्टेंडर्ड रूप से दिया गया है. जबकि टॉप वैरिएंट में छह एयरबैग, ESC और हिल होल्ड असिस्ट का भी विकल्प मिलेगा. साथ ही इसमें एडजस्टेबल रियर हेड रेस्ट्रेंट और फ्रंट रो में फुटवेल लाइटिंग भी दी गई है. नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ अब स्पीडोमीटर और टैकोमीटर के लिए दो एनालॉग गेज, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), और एक नए 3.5-इंच मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID) को भी शामिल किया गया है. हुंडई ने इस कार के लिए विंटेज ब्राउन कलर ऑप्शन को स्टारी नाइट शेड से रिप्लेस किया है जो वर्ना, आई20, अलकज़ार और टक्सन जैसी कारों देखने को मिलता है. ऑरा फेसलिफ्ट में Android Auto और Apple CarPlay के साथ 8-इंच टचस्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेंट और एक वायरलेस चार्जर का भी फीचर मिलेगा.
हुंडई ऑरा फेसलिफ्ट पावरट्रेन
ऑरा फेसलिफ्ट में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन को बरकरार रखा जाएगा, जो 83hp पॉवर और 113.8 Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है. इसमें एक CNG किट का भी विकल्प मिलता है, जो 69hp/95.2Nm का आउटपुट देता है. दोनों ही विकल्प 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएंगे. जबकि पेट्रोल इंजन में एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा. इसके मौजूदा 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के बारे में जानकारी स्पष्ट नहीं है.
कितनी होगी हुंडई ऑरा फेसलिफ्ट की कीमत
हुंडई ऑरा फेसलिफ्ट की कीमत 6.5 लाख रुपये से 9.5 लाख रुपये के बीच हो सकती है. बाजार में इसकी टक्कर टाटा टिगोर से होगी, जो 6.10 लाख रुपये से 8.84 लाख रुपये के बीच उपलब्ध है. इसमें एक 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 86पीएस/113एनएम का पावर आउटपुट देता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसका सीएनजी वैरिएंट भी बाजार में उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें :- महिंद्रा ने लॉन्च की अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV 400, अपने सेगमेंट में देती है सबसे ज्यादा रेंज
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI