देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी नई कॉम्पैक्ट सेडान कार 'Aura' से पर्दा उठा दिया है. कंपनी ने बुधवार को इस कार का चेन्नै में ग्लोबल प्रीव्यू किया है. नई  'Aura' कंपनी की मौजूदा Xcent की जगह लेगी.  आइये जानते हैं क्या कुछ नया और खास है इस कार में...


डिजाइन और फीचर्स


नई Aura पहली नजर में अपने स्पोर्टी और स्टाइलिश लुक्स की वजह से कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में एक मजबूत खिलाड़ी के रूप में उभर पर सामने आ सकती है. इसकी बोल्ड फ्रंट ग्रिल, स्टाइलिश प्रोजेक्टर टाइप हेडलैंप्स, फॉग लैंप्स, डायमंड कट अलॉय व्हील्स, स्पोर्टिय बम्पर, और बेहद स्टाइलिश टेललाइट्स देखने लायक हैं. नई Aura को Grand i10 Nios पर बेस्ड है.


इंटीरियर


इस कार के इंटीरियर का खुलासा अभी नहीं किया है. लेकिन माना जा रहा है कि यह ग्रैंड आई 10 नियोस पास ही बेस्ड होगा. फीचर्स की बात करें तो कार में  8 इंच का बड़ी टचस्क्रीन वाला इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. जो कि Android Auto और Apple CarPlay दोनों को ही सपोर्ट करेगा. इसके अलावा इसमें Arkamys प्रीमियम साउंड सिस्टम, 5.3 इंच स्पीडोमीटर वायरलेस चार्जिंगऔर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.


तीन इंजन ऑप्शन


हुंडई ने नई  Aura को तीन इंजन ऑप्शन में उतारा है. इनमें से एक 1.2 लीटर kappa T-GDI पेट्रोल इंजन है, जो 83PS पावर और 113 Nm का टॉर्क देता है. इसके अलावा इसका इसमें लगा 1.2 लीटर Ecotorq  डीजल इंजन  है और 75PSपावर और 190 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ये दोनों ही इंजन 5MT/AMT गियरबॉक्स से लैस हैं. इतना ही नहीं इस कार में 1.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया है जो 100PS की पावर और 17.5 Nm का टॉर्क देता है, और यह 5MT गियरबॉक्स से लैस है.


डायमेंशन


साइज की बात करें तो नई Aura की लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1,680 mm और ऊंचाई 1,520 mm है. जबकि इसका व्हीलबेस 2,450 mm है. कार में 65 फीसदी एडवांस्ड हाई स्ट्रेंथ स्टील का इस्तेमाल हुआ है.


इन कारों से होगी टक्कर


कॉम्पैक्ट सेडान कार सेगमेंट में सबसे मजबूत खिलाड़ी है मारुति सुजुकी की डिजायर, जोकि सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. हुंडई की नई Aura का मुकाबला इस कार से माना जा रहा है. कंपनी की इससे पहले आई Xcent ग्राहकों को उतनी पसंद नहीं आई. लेकिन अब कंपनी को उम्मीद है कि नई Aura अपने सेगमेंट में मजबूती हांसिल करेगी.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI