Auto Sales June 2023: जून में हुंडई ने बेची 50 हजार से ज्यादा कारें, नई एक्सटर से और बिक्री बढ़ने की उम्मीद
हुंडई मोटर जल्द ही अपनी नई माइक्रो एसयूवी हुंडई एक्सटर को 10 जुलाई, 2023 को भारत में लॉन्च करने वाली है. यह कंपनी की सबसे किफायती एसयूवी होगी.

Hyundai Sales Report in June 2023: हुंडई मोटर इंडिया ने जून 2023 महीने के लिए अपनी बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है. कंपनी ने पिछले महीने 50,001 यूनिट्स कारों की सेल की है, जो कि सालाना आधार पर 2.04 प्रतिशत अधिक है. जबकि पिछले साल जून महीने में कंपनी ने 49,001 यूनिट की सेल की थी. जबकि MoM सेल में कंपनी ने 2.88 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. मई 2023 में कंपनी ने 48,601 यूनिट की सेल की थी.
कंपनी का निर्यात भी बढ़ा
घरेलू बिक्री की साथ साथ हुंडई निर्यात ने निर्यात में लंबी छलांग लगाई है. कंपनी ने पिछले महीने 15,600 यूनिट्स कारों को निर्यात किया जो कि इस साल मई में निर्यात की गई 11,000 यूनिट्स से करीब 42 प्रतिशत ज्यादा है.
कंपनी ने क्या कहा
जून 2023 की सेल्स रिपोर्ट के बारे में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के सीईओ, तरुण गर्ग ने कहा कि, “हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि एचएमआई ने जून 2023 के महीने में 50,000 से अधिक यूनिट्स के घरेलू बिक्री के आंकड़े को हासिल किया है. हमारी आने वाली नई एसयूवी हुंडई एक्सटर के लिए भी हमें ग्राहकों से ऐसी ही उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है. हम जल्द ही इस नई माइक्रो एसयूवी को भारत में पेश करने के लिए बहुत उत्साहित हैं.
जल्द लॉन्च होगी एक्सटर
हुंडई मोटर जल्द ही अपनी नई माइक्रो एसयूवी हुंडई एक्सटर को 10 जुलाई, 2023 को भारत में लॉन्च करने वाली है. यह कंपनी की सबसे किफायती एसयूवी होगी और इसका मुकाबला टाटा पंच, सिट्रोएन सी3, निसान मैग्नाइट जैसी कारों से होगा. एक्सटर में पॉवर देने के लिए एक 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एक एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा. इसके अलावा इसमें फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट का भी विकल्प मिलेगा. इसकी सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी टाटा पंच में एक 1.2 L पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसमें एक एएमटी गियरबॉक्स और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प मौजूद है. जल्द ही इसका सीएनजी वर्जन बाजार में आने वाला है.
यह भी पढ़ें :- टीवीएस आईक्यूब की सेल्स में भारी गिरावट, महज 7,791 यूनिट्स की हुई बिक्री, ये रहा कारण
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

