Year Ender 2023: इस साल भारतीय बाजार में आईं हुंडई की ये 3 नई कारें, आपने किसे दी अपने घर में जगह?
न्यू जेनरेशन हुंडई वरना दक्षिण कोरियाई कार निर्माता का दूसरा प्रमुख प्रोडक्ट है, जिसे इसी साल लॉन्च गया है. कंपनी ने इस सेडान मॉडल लाइनअप को चार ट्रिम्स और सात कलर ऑप्शंस में पेश किया है.
![Year Ender 2023: इस साल भारतीय बाजार में आईं हुंडई की ये 3 नई कारें, आपने किसे दी अपने घर में जगह? Hyundai Car Launches in 2023 Hyundai Ioniq 5 New Hyundai Verna Hyundai Exter Year Ender 2023: इस साल भारतीय बाजार में आईं हुंडई की ये 3 नई कारें, आपने किसे दी अपने घर में जगह?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/19/887d5533232ca90eed8896030c2483bb1702998341651456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Flashback 2023: साल 2023 में कुछ ही दिन बचे हैं, जिसके बाद हम एक नये साल में होंगे. इस साल तमाम ऑटोमेकर कंपनियों ने भारतीय बाजर में कई कारें लॉन्च की हैं. आज हम आपको यहां पर हुंडई की उन कारों के बारे में बताने वाले हैं जो इस साल बाजार में आयी हैं और अच्छी खासी उनकी डिमांड बनी हुई है.
हुंडई आयोनिक 5
भारत में हुंडई ने इस साल लॉन्च की शुरुआत अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार आयोनिक 5 (Ioniq 5) से की थी. कंपनी ने इसे 44.95 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च था, लेकिन अब इसकी कीमत 45.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. Ioniq 5, 72.6kWh के बैटरी पैक और एक इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है, जिसका आउटपुट 217bhp/350Nm है. रेंज की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर सिंगल चार्ज पर 631 किमी तक चलने में सक्षम है. सुपरफास्ट 800V चार्जर से इसकी बैटरी को 10 से 80 प्रतिशत तक सिर्फ 18 मिनट में चार्ज किया जा सकता है.
2023 हुंडई वरना
न्यू जेनरेशन हुंडई वरना दक्षिण कोरियाई कार निर्माता का दूसरा प्रमुख प्रोडक्ट है, जिसे इसी साल लॉन्च गया है. कंपनी ने इस सेडान मॉडल लाइनअप को चार ट्रिम्स; EX, S, SX और SX (O) और सात कलर ऑप्शंस; टाइटन ग्रे, टाइफून सिल्वर, स्टार्री नाइट, एटलस व्हाइट, एबिस ब्लैक, फ़िएरी रेड और टेल्यूरियन ब्राउन में पेश किया है. इस मॉडल में बड़े बदलाव किये गये हैं. न्यू 2023 वरना के पॉवरट्रेन की बात करें तो यह 2 इंजन ऑप्शन के साथ आती है. जिसमें; 1.5L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (115bhp/144Nm) और 1.5L टर्बो पेट्रोल (160bhp/253Nm) के साथ उपलब्ध है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 10.96 लाख रुपये से 17.38 लाख रुपये के बीच है.
हुंडई एक्सटर
तीसरे इस साल लॉन्च हुए प्रोडक्ट की बात करें तो, हुंडई एक्सटर है. माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में एक्सटर का सीधा मुकाबला टाटा पंच से होता है. भारत में यह कंपनी की ओर से पेश की जाने वाली सबसे किफायती एसयूवी है. एक्सटर के पॉवरट्रेन की बात करें तो, 1.2L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से लैस है जो 83bhp की पॉवर और और 114Nm टार्क जनरेट करने में सक्षम है. यह सीएनजी ऑप्शन में भी उपलब्ध है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से 10.15 लाख रुपये के बीच है.
यह भी पढ़ें :- पाकिस्तान में लगातार घट रही है वाहनों की बिक्री, पिछले महीने बिकीं 5 हजार से भी कम कारें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)