Hyundai Cars Discount: देश में लोग खरीदने से पहले उसपर मिल रहे ऑफर के बारे में जरुर चेक करते हैं. इस महीने यानी जुलाई 2024 में कई कार निर्माता कंपनियां लोगों को लुभाने के लिए तरह-तरह के डिस्काउंट ऑफर प्रदान कर रही है. हुंडई भी इस महीने अपनी कई गाड़ियों पर छूट दे रही है. जुलाई 2024 में हुंडई अल्काजार, हुंडई टकसन, हुंडई वेन्यू और हुंडई आई20 जैसी गाड़ियों पर डिस्काउंट दिया जा रहा है.


Hyundai Alcazar पर 85 हजार तक की छूट


हुंडई अल्काजार कंपनी की बहेतरीन गाड़ियों में एक मानी जाती है. इस महीने इस कार पर 85 हजार रुपये तक की छूट प्रदान कराई जा रही है. यह डिस्काउंट पैट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स पर दिया जा रहा है.




हुंडई अल्काजार 6 और 7 सीटर ऑप्शन के साथ आती है. वहीं 1.5 लीटर पैट्रोल इंजन दिया गया है जो 160 बीएचपी की पावर देता है. साथ ही इसमें एक 1.5 लीटर डीजल इंजन भी मौजूद है जो 116 बीएचपी की पावर जनरेट करता है.


Hyundai Tucson


हुंडई टकसन पर इस महीने 2 लाख तक की छूट दी जा रही है. इस कार के 2023 डीजल वेरिएंट पर 2 लाख का डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं कार के पैट्रोल वेरिएंट्स पर 50 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा हुंडई टकसन के 2024 पैट्रोल वेरिएंट पर 25 हजार और 2024 डीजल वेरिएंट पर 50 हजार का डिस्काउंट मिल रहा है.




हुंडई टकसन में 156 बीएचपी की पावर देने वाला 2.0 लीटर पैट्रोल इंजन और 186 बीएचपी की पावर देने वाला 2.0 लीटर डीजल इंजन मौजूद है. इसमें 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिल जाता है.


Hyundai Venue




हुंडई वेन्यू पर इस महीने 55 हजार रुपये की छूट दी जा रही है. वहीं इसके 1.2 लीटर पैट्रोल इंजन वाले वेरिएंट पर 45 हजार रुपये की छूट मिल रही है. इसके अलावा कंपनी हुंडई वेन्यू एन लाइन पर भी इस महीने 50 हजार रुपये का डिस्काउंट प्रदान कर रही है.


Hyundai i20




हुंडई की सबसे मशहूर कार आई20 पर जुलाई 2024 में 45 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस कार में 1.2 लीटर पैट्रोल इंजन दिया हुआ है. ये इंजन 83 एचपी की पावर जनरेट करता है. साथ ही इसे 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है. यह एक बजट फ्रेंडली कार है जो बाजार में खूब पसंद की जाती है.


यह भी पढ़ें: Kawasaki KLX230 S: केटीएम को धूल चटाने आ रही कावासाकी की नई बाइक, जानें क्या होगा खास


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI