Hyundai Casper: जल्द आने वाली है हुंडई की एकदम नई SUV, मिलेंगी कई जबर्दस्त खूबियां, देखें डिटेल्स
Hyundai Casper Engine : इस नई माइक्रो एसयूवी में दो तरह के इंजन विकल्प देखने को मिलेंगे. साथ ही कार में 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा.
Upcoming Hyundai Cars: कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर (Hyundai Motor) जल्द ही भारत में अपनी एक नई कार लॉन्च करने वाली है. यह एक माइक्रो एसयूवी सेगमेंट की कार होगी. हुंडई का यह नया मॉडल पिछले साल वैश्विक बाजार में लॉन्च की गई कैस्पर हो सकती है. इस सेगमेंट की गाड़ियों की भारत में बहुत डिमांड है, जिसमें मारुति इग्निस, सिट्रोएन सी3 और टाटा पंच की खूब बिक्री हो रही है. अब हुंडई अपनी नई कार के जरिए भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के इस सेगमेंट में भी अपनी पकड़ बनाना चाहती है. तो चलिए जानते हैं इस कार में क्या है खास.
Hyundai Casper Features
इस नई कार में फीचर्स के तौर पर 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, अडजस्टेबल हैंडरेस्ट, डुअल एयरबैग्स, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील्ज, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वहीं, रिवर्स पार्किंग कैमरा डुअल टोन इंटीरियर, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी के साथ ही अन्य कई फीचर्स देखने दिए जाएंगे.
Hyundai Casper Look
हुंडई ने अपनी कैस्पर माइक्रो एसयूवी को अपनी कॉम्पैक्ट कार के लिए मशहूर K1 प्लैटफॉर्म पर तैयार किया है. कंपनी ने अपनी सेंट्रो (Santro) और ग्रैंड आई 10 नियोस (Grand i10 Nios) को भी इसी प्लेटफार्म पर तैयार करती है. इस कार की लंबाई 3,595mm होगी.
कैस्पर लुक्स के मामले में हुंडई की वेन्यू से काफी मिलती जुलती है. इस नई कार के लुक की बात करें तो इसमें एलईडी डीआरएल, अग्रेसिव बंपर, वाइड एयर डैम, राउंड शेप हेडलैंप, लोअर बंपर में एलईडी रिंग, डुअल टोन रूफ टेल्स, सिल्वर फिनिश स्किड प्लेट, मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्स, स्क्वैरिश व्हील आर्क, ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग और सिंगल स्लेट ग्रिल मिलेंगे.
Hyundai Casper Engine
इस नई माइक्रो एसयूवी में दो तरह के इंजन विकल्प देखने को मिलेंगे. जिसमें एक 1.1L का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा, जो कि 69 पीएस की मैक्सिमम पावर आउटपुट देगा और दूसरा 1.2-L का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, जो 82 बीएचपी की तक की मैक्सिमम पावर आउटपुट देगा. इस कार में 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा.
यह भी पढ़ें :-