Hyundai Casper: जल्द एक किफायती माइक्रो एसयूवी के साथ लाइन-अप में विस्तार करेगी हुंडई, जानिए क्या होगी खासियत
कारों का यह सेगमेंट पहली बार कार खरीदने वालों के लिए लक्ष्य तय करके बनाया गया है और इसके साथ ही हुंडई का प्लान 10 लाख रुपये से कम के प्राइस रेंज में अपनी स्थिति को और मजबूत करने की है.
New Hyundai Car: हुंडई मोटर देश में अपनी SUV रेंज को बढ़ाना चाहती है, इसके लिए कंपनी वेन्यू के नीचे एक नए प्रोडक्ट के साथ अपने लिए माइक्रो SUV से खाली जगह को भरेगी. हालांकि यह कैस्पर, एक छोटी एसयूवी नहीं होगी बल्कि भारत के लिए खासतौर पर बनाई गई एक नई कार होगी और यह कंपनी की इसकी सबसे सस्ती एसयूवी होगी. वर्तमान में माइक्रो एसयूवी स्पेस में टाटा पंच, निसान मैग्नाइट और रेनॉल्ट काइगर जैसी कारें मौजूद हैं, लेकिन वेन्यू के नीचे एक अन्य एसयूवी हुंडई को इस आकर्षक स्पेस में भी एक विकल्प देगी. एसयूवी स्टाइलिंग के कारण ये मौजूदा माइक्रो एसयूवी कारें, प्रीमियम हैचबैक से ज्यादा बिक रही हैं और हाई राइडिंग व्हीकल का कॉन्सेप्ट ग्राहकों को बहुत आकर्षित कर रहा है. Hyundai की इस माइक्रो SUV को भारत के लिए विकसित किया गया है और इसमें Hyundai की स्टाइलिंग और डिजाइन को एक छोटे पैकेज में दिया जाएगा.
कैसा होगा लुक?
इस नई कार के स्टाइल में स्प्लिट हेडलैंप ट्रीटमेंट के साथ अन्य फंकी डिजाइन एलिमेंट्स जैसे डिजाइन और डिटेल्स मिलने की उम्मीद है जो युवा कार खरीदारों को निश्चित रूप से आकर्षित करेंगे. यह SUV, वेन्यू और i20 प्रीमियम हैचबैक से छोटी होगी.
मिलेंगे ये फीचर्स
इस हुंडई कार में टचस्क्रीन, कनेक्टेड कार तकनीक और अन्य सुविधाओं के साथ एक फीचर पैक केबिन की अपेक्षा की जा रही है.
कैसा होगा इंजन?
इस माइक्रो एसयूवी में निओस वाला ही एक 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और एक 1.0 लीटर टर्बो इंजन मिलने की संभावना है, जबकि इसका एक सीएनजी वर्जन भी देखने को मिल सकता है. आने वाली नई एसयूवी हुंडई की उन आगामी कारों में से एक है, जिसमें नई पीढ़ी वेरना भी शामिल है.
कितनी होगी कीमत?
कारों का यह सेगमेंट पहली बार कार खरीदने वालों के लिए लक्ष्य तय करके बनाया गया है और इसके साथ ही हुंडई का प्लान 10 लाख रुपये से कम के प्राइस रेंज में अपनी स्थिति को और मजबूत करने की है. इस अपकमिंग Hyundai माइक्रो SUV का देश में मुख्य रूप से Punch से मुकाबला होगा और प्राइस रेंज भी इसके समान ही रहने की उम्मीद है.