Tata Punch को टक्कर देने आ रही Hyundai Casper SUV, जानिए लॉन्चिंग समेत ये डिटेल्स
माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में कई कारें लॉन्च होने जा रही हैं. इसमें टाटा मोटर्स की पंच और हुंडई की कैस्पर शामिल है. Hyundai Casper की लॉन्च से पहले डिटेल्स सामने आई हैं, आइए इनके बारे में जानते हैं.
साउथ कोरियन कंपनी Hyundai की SUV Casper खुलासा हो गया है. यह SUV अगले साल की शुरुआत में भारत में दस्तक दे सकती है. यह हुंडई का एक बिल्कुल नया मॉडल है, जो माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में एंट्री कर रहा है. कार का नाम 'CASPER' एक खास टेक्नोलॉजी 'Casper' से प्रेरित है. इसकी लॉन्चिंग से पहले इसकी कई डिटेल्स सामने आई हैं, आइए उनके बारे में जानते हैं.
दोनों ऑप्शन में होगी अवेलेबल
Hyundai Casper SUV कार की लंबाई 3,595 मिमी, व्हीलबेस 2,400 मिमी, पूरी चौड़ाई 1,595 मिमी और कुल ऊंचाई 1,575 मिमी है. इसमें 1.0 एमपीआई के साथ एक मूल मॉडल और 1.0 टी-जीडीआई (टर्बो) के साथ एक एक्टिव मॉडल शामिल है. 1.0 मॉडल एएमटी और मैनुअल ऑप्शंस के साथ आएगा जबकि टर्बो में Nios जैसा मैनुअल मिलेगा. कहने की जरूरत नहीं है कि टर्बो अधिक पावर वाला टॉप-एंड मॉडल होगा. हमें इसमें डीजल वेरिएंट की उम्मीद कम ही है.
ऐसा होगा डिजाइन
डिजाइन के मामले में इसमें नीचे की तरफ गोल एलईडी डीआरएल और स्किड प्लेट के साथ पैरामीट्रिक पैटर्न ग्रिल दी गई है. आप हिडन डोर हैंडल के साथ ब्लैक ए पिलर और रूफ रेल भी देख सकते हैं. टर्बो में अलग मेश ग्रिल है. वहीं अभी इसके इंटीरियर को लेकर डिटेल्स सामने नहीं आई है लेकिन हम सभी सुविधाओं की उम्मीद करते हैं जो किसी भी नई हुंडई के साथ होंगी. इसमें अच्छा खासा स्पेस दिया जाएगा.
मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स
टॉप-एंड ट्रिम्स के लिए एक सनरूफ के साथ एक रियर व्यू कैमरा, वायरलेस चार्जिंग और कई फीचर्स की उम्मीद की जा रही है. इस नई एसयूवी को कंपनी अगले साल लॉन्च कर सकती है. दिखने में कैस्पर एक छोटी लेकिन फंकी एसयूवी लगती है. इसका डिजाइन सबसे बड़ा आकर्षण है.
इससे होगा मुकाबला
Hyundai Casper SUV का मुकाबला भारत में टाटा मोटर्स की माइक्रो एसयूवी Tata Punch के साथ होगा. माइक्रो सेगमेंट में कंपनी इस कार को इसी महीने लॉन्च कर सकती है. इस फेस्टिव सीजन में इसकी अच्छी बिक्री की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें
Tesla Car Launch Update: भारत में टेस्ला की इन 4 कारों का रास्ता साफ, जल्द हो सकती है लॉन्चिंग
Tata Tigor EV कार Ziptron टेक्नोलॉजी के साथ भारत में हुई लॉन्च, इतनी है कीमत