Hyundai India CNG Cars: हुंडई ने नए ट्रेडमार्कको फाइल कर दिया है, जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी अपनी सीएनजी कारों में डुअल-सिलेंडर टेक्नोलोजी का इस्तेमाल करने वाली है. हाल ही में हुंडई ने तीन मॉडल्स के लिए फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट को प्रोबाइड कराया है. हुंडई के इन तीन मॉडल्स में एक्सटर, ऑरा और ग्रैंड i10 निओस का नाम शामिल है.


नई टेक्नोलोजी से बढ़ेगा बूट स्पेस


हुंडई ने मई में Hy-CNG और Hy-CNG Duo को ट्रेडमार्क कराया था. Hy-CNG के ट्रेडमार्क होने से लग रहा है कि कंपनी सीएनजी कारों को नया नाम देने जा रही है. वहीं Hy-CNG Duo हिंट कर रहा है कि हुंडई की सीएनजी कारों में डुअल-सिलेंडर टेक्नोलोजी का इस्तेमाल होने वाला है. इस टेक्नोलोजी के तहत एक बड़े सिलेंडर की जगह दो छोटे CNG सिलेंडरों का इस्तेमाल किया जाएगा. लेकिन हुंडई ने अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.


टाटा मोटर्स ने की थी पहल


टाटा मोटर्स ने सबसे पहले अपने सीएनजी वाहनों में इस टेक्नोलोजी का इस्तेमाल किया है. एक साल पहले टाटा ने सीएनजी कारों में ट्विन-सिलेंडर का प्रयोग किया और आज के समय में टाटा के सीएनजी मॉडल्स अल्ट्रोज, टियागो, पंच और टिगोर में इस टेक्नोलोजी का इस्तेमाल हो रहा है.


हुंडई की सीएनजी कारें


हुंडई ग्रैंड i10 निओस (Hyundai Grand i10 Nios) भारत की सबसे अफोर्डेबल सीएनजी कार है. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 7.68 लाख रुपये से शुरू है. वहीं ऑरा (Aura) की कीमत 8.31 लाख रुपये से शुरू होकर 9.05 लाख रुपये तक जाती है. इसके अलावा हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) के सीएनजी मॉडल्स की कीमत 8.43 लाख रुपये से शुरू है और 9.16 लाख रुपये तक जाती है.


देखना होगा कि हुंडई की सीएनजी कारों में डुअल-सिलेंडर टेक्नोलोजी का इस्तेमाल किया जाता है या नहीं. साथ ही हुंडई अपने सीएनजी लाइन-अप को बढ़ाने के लिए और नए वेरिएंट्स कब तक लाएगी.


ये भी पढ़ें


Grand Vitara Discount Offer: हाथ से न जानें दें मौका, मारुति की हाइब्रिड कार पर मिल रहे 1 लाख रुपये से ज्यादा के बेनिफिट्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI