Creta 2024 vs Seltos Facelift: देखिए हुंडई क्रेटा 2024 और किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट का फुल कंपेरिजन, दोनों में होगी जबरदस्त टक्कर?
नई क्रेटा में अब ADAS लेवल 2 के साथ-साथ 360 डिग्री कैमरा और वेन्टीलेटेड सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स से लैस है.
![Creta 2024 vs Seltos Facelift: देखिए हुंडई क्रेटा 2024 और किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट का फुल कंपेरिजन, दोनों में होगी जबरदस्त टक्कर? Hyundai Creta 2024 vs Kia Seltos Facelift Images Fetures Price Specification Creta 2024 vs Seltos Facelift: देखिए हुंडई क्रेटा 2024 और किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट का फुल कंपेरिजन, दोनों में होगी जबरदस्त टक्कर?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/03/bc7991d390fb70960ae96417be87e87c1704283420953456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hyundai Creta 2024 vs Kia Seltos Facelift: कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कंप्टिशन बढ़ रहा है, जोकि सिबलिंग राइवलरी से भी ज्यादा भयंकर है. पिछले साल अपडेटेड किआ सेल्टोस को कई जरुरी बदलाव की एक लंबी लिस्ट के साथ लॉन्च किया गया था, जिसमें 1.5 लीटर टर्बो के रूप में जबरदस्त पावर वाले पेट्रोल इंजन के साथ, एक नए लुक के साथ एक एडवांस्ड फीचर लिस्ट शामिल है. जिसके चलते यह अब तक की सबसे ज्यादा फीचर से लैस एसयूवी में से एक है. लेकिन सेगमेंट क लीडर क्रेटा अब एक नए लुक के साथ भी वापस आ गई है. नई सेल्टोस की तरह, नई क्रेटा में भी ये सभी बदलाव किए गए हैं. लेकिन अब ये पूरी तरह से नए चेहरे और अलग रियर स्टाइल के रूप में भी बड़े स्टाइलिंग अपडेट मिलते हैं.
हालांकि हमें अभी तक पूरी फीचर्स लिस्ट नहीं मिली है. हम उम्मीद करते हैं, कि डायमेंशन के अनुसार, नई क्रेटा कुछ हद तक मौजूदा मॉडल के समान होगी. लेकिन लुक काफी अलग है. हालांकि कई मामलों में समान होते हुए भी दोनों बिल्कुल अलग हैं. चौकोर या H शेप ले DRL के साथ-साथ, एक नई बड़ी ग्रिल के कारण नई क्रेटा का लुक ज्यादा बोल्ड है. जिसकी डिजाइन ग्लोबा बेस्ड है. जिसका यूज हुंडई कर रही है. वहीं इसके उलट, सेल्टोस आने पहले वाले लुक को जारी रखती है, लेकिन अब कुछ अपडेट के साथ इसमें ज्यादा धार है. इसके अलावा दोनों एसयूवी में पूरी चौड़ाई वाली एलईडी टेल-लैंप मिलती है.
केबिन की बात करें तो, नई क्रेटा में एक बड़े डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ, एक बिल्कुल नया इंटीरियर है. जो समान रूप से बड़े टचस्क्रीन के साथ जुड़ा हुआ है. इसके अलावा नया डिजिटल डिस्प्ले और नए टच कंट्रोल के साथ डैशबोर्ड को भी अपडेट किया गया है. वहीं सेल्टोस में नीचे दिए गए बटन लेआउट कुछ अंतर के साथ, स्क्रीन लेआउट से भी मिलता हुआ है.
फीचर लिस्ट बड़ी आकर्षक होगी, क्योंकि नई क्रेटा यहां सेल्टोस के साथ मुकाबला करती है और दोनों ही सबसे ज्यादा फीचर से लैस एसयूवी होने का दावा कर सकते हैं. नई सेल्टोस पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, ADAS लेवल 2, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8-इंच हेड-अप डिस्प्ले, बोस ऑडियो सिस्टम, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, एम्बिएंट लाइटिंग जैसे तमाम फीचर से लैस हैं.
नई क्रेटा में अब ADAS लेवल 2 के साथ-साथ 360 डिग्री कैमरा और वेन्टीलेटेड सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स से लैस है.
इंजन की बात करें तो, नई सेल्टोस में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है. जो अब क्रेटा फेसलिफ्ट में मौजूद है. अंतर यह है कि क्रेटा संभवतः MT और DCT ऑटो के साथ आएगी, जबकि सेल्टोस टर्बो में DCT के साथ iMT हैबाकी दो इंजनों में 1.5 लीटर CVT और मैनुअल पेट्रोल और क्रेटा के लिए मैनुअल/टॉर्क कनवर्टर के साथ 1.5 लीटर डीजल शामिल है. जबकि सेल्टोस में इसके बजाय एक iMT है. इसलिए, पहले की तुलना में अब इन दोनों भाई-बहनों के बीच अंतर कम हो गया है. क्रेटा एक टफ, आरामदायक प्रीमियम कॉम्पैक्ट एसयूवी है. जबकि सेल्टोस स्पोर्टीनेस पर बेस्ड है.
यह भी पढ़ें :- जल्द लॉन्च होगी न्यू जेनरेशन मारुति डिजायर, जानें क्या होंगे बदलाव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)