Hyundai की क्रेटा कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. नई Creta इसी साल लॉकडाउन से ठीक पहले लॉन्च की गई थी. ऐसे में कार की बिक्री पर असर पड़ना चाहिए था, बावजूद इसके हुंडई क्रेटा को भारत में काफी बढ़िया रेस्पॉन्स मिला है. कंपनी के मुताबिक अभी तक क्रेटा की 1.15 लाख से ज्यादा बुकिंग्स हो चुकी हैं और आगे भी ऐसी ही परफॉर्मेंस की उम्मीद है.


हर पांच मिनट में एक
हुंडई क्रेटा का एक रिकॉर्ड ये भी है कि पिछले पांच साल में इस कार की करीब 5.2 लाख से ज्यादा यूनिट्स सेल की हैं, इसका मतलब यह भी है कि कंपनी हर पांच मिनट में एक क्रेटा बेचती है. बिक्री के इन्हीं आंकड़ों के चलते क्रेटा कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में शामिल है.


पिछले महीने हुई इतनी बिक्री
हुंडई क्रेटा की पिछले महीने यानी सितंबर में 12,300 यूनिट्स बिकीं, जो अभी तक इस कार का एक महीने सबसे ज्यादा बिकने का रिकॉर्ड भी है. इस कार की लोकप्रियता के चलते साल दर साल इसकी बिक्री में इजाफा होता जा रहा है.


बिक चुकी हैं पांच लाख से ज्यादा यूनिट
हुंडई क्रेटा के पुराने और नए मॉडल को मिलाकर अभी तक 5.2 लाख यूनिट्स से ज्यादा की बिक्री हो चुकी है. हुंडई ने ओल्ड जेनेरेशन क्रेटा साल 2015 में लॉन्च की थी, जिसे भी बढ़िया रेस्पॉन्स मिला था.


Kia Seltos से है मुकाबला
हुंडई क्रेटा का भारतीय बाजार में किआ सेल्टॉस से है. कीमत की बात करें तो सेल्टॉस की 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन की कीमत 9.9 लाख रुपये है और सेल्टॉस 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की कीमत 17.3 लाख रुपये है. डीजल इंजन पर नजर डालें तो सेल्टॉस की शुरुआती कीमत 10.4 लाख रुपये है और सबसे अधिक 17.4 लाख रुपये है.


ये भी पढ़ें


त्योहारों से पहले Mahindra की इन कारों पर मिल रही 3 लाख तक की छूट, ये कंपनी भी दे रही डिस्काउंट

लेटेस्ट फीचर से लैस निसान सबकॉम्पैक्ट SUV 21 अक्टूबर को होगी लांच, इस कार से है मुकाबला

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI