भारतीय कार बाजार में Hyundai ने एक फिर अपनी धाक कायम की है. हुंडई मोटर इंडिया और इसकी सहयोगी ब्रैंड Kia को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. कंपनी की तरफ से पिछले दिनों क्रेटा और किआ सोनेट लॉन्च की गई. इन दोनों ही कारों की जमकर बिक्री हो रही है. हुंडई ने अप्रैल से लेकर अगस्त तक अपना कार बाजार में सिक्का जमाया है. आइए जानते हैं पिछले हफ्ते की पांच बेस्ट सेलिंग सब कॉम्पैक्ट SUV के बारे में.


Hyundai Creta
हुंडई की ये कार अगस्त 2020 में अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कार रही. Creta की कुल 33,726 यूनिट्स अगस्त महीने में बिकीं. क्रेटा सेल के मामले में सेल्टॉस और वेन्यू से आगे रही और नंबर वन पोजीशन हासिल की.


Kia Seltos
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है किआ सेल्टॉस. ये कार हुंडई क्रेटा से पीछे रही. किआ सेल्टॉस ने कुल 27,650 यूनिट्स की बिक्री की है.


Hyundai Venue
हुंडई वेन्यू इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रही. वेन्यू की 20,372 यूनिट्स बिकीं. कमाई के मामले में इस कार ने मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा को पीछे छोड़ दिया. अगस्त महीने में इस कार की 19,824 यूनिट्स बिकीं.


Vitara Brezza
वहीं मारुति की विटारा ब्रेजा ने इस लिस्ट में चौथा स्थान हासिल किया है. ब्रेजा ने कमाई के मामले में टाटा नेक्सॉन को पीछे छोड़ दिया है. इस कार की 19,824 यूनिट्स की बिक्री हुई है.


Tata Nexon
इस लिस्ट में आखिरी नाम Tata Nexon का है. इस कार की 13,169 यूनिट की सेल हुई. हालांकि कमाई के मामले में ये कार मारुति की विटारा ब्रेजा से आगे नहीं निकल पाई.


ये भी पढ़ें


MG Gloster Autonomous SUV रिव्यू: दमदार लुक, शानदार फीचर्स, जानें सब कुछ

15 अक्टूबर को भारत में दस्तक देगी Land Rover Defender, ये SUV भी होगी लॉन्च

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI