(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hyundai Creta खरीदने के लिए कितनी होनी चाहिए आपकी सैलरी? यहां जान लीजिए पूरा हिसाब-किताब
Hyundai Creta: हुंडई क्रेटा 1.5-लीटर के तीन इंजन वेरिएंट्स के साथ मार्केट में उपलब्ध है. इस कार में नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, एक टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है.
हुंडई क्रेटा कॉर्पोरेट कर्मचारियों के बीच काफी पॉपुलर है. मॉडर्न फीचर्स और पावरफुल इंजन वाली यह SUV कई महीनों से बेस्ट सेलिंग कार बनी हुई है. अगर आप भी कोई बेस्ट एसयूवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हुंडई क्रेटा आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.
यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि हुंडई क्रेटा के बेस मॉडल की ऑन-रोड कीमत, डाउन पेमेंट और EMI का क्या हिसाब है और आप कितनी सैलरी पर इस कार को खरीद सकते हैं.
दिल्ली में क्रेटा की ऑन-रोड कीमत 12 लाख 80 हजार रुपये है. अगर आप इस कार को फाइनेंस करवाते हैं तो 1.5 लाख रुपये देकर 9.8 फीसदी की ब्याज दर से 4 साल तक हर महीने 28 हजार रुपये की ईएमआई चुकानी होगी. ऐसे में सारे कैलकुलेशन के आधार पर हम यह कह सकते हैं कि आप 70-80 हजार की सैलरी पर ये एसयूवी खरीद सकते हैं.
Hyundai Creta का पावरट्रेन और फीचर्स
हुंडई क्रेटा 1.5-लीटर के तीन इंजन वेरिएंट्स के साथ मार्केट में उपलब्ध है. इस कार में नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, एक टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है. रिवाइज्ड क्रेटा में 6-स्पीड मैनुअल, इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन (IVT), 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन दिए गए हैं.
मार्केट में किन कारों से मुकाबला?
इसके अलावा अन्य फीचर्स की बात करें तो हुंडई क्रेटा में आपको ADAS लेवल-2, 360 डिग्री कैमरा, पावर्ड ड्राइवर सीट, वेंंटिलेटेड सीटें और बहुत कुछ शामिल हैं. जबकि इंफोटेनमेंट सिस्टम को ज्यादा कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट किया गया है. हुंडई क्रेटा में कुल मिलाकर 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का मार्केट में मुकाबला किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर से है.
यह भी पढ़ें:-
अब नहीं कोई टेंशन! ऑफिस हो या घर...इलेक्ट्रिक स्कूटर का ये धांसू फीचर बना देगा आपकी लाइफ आसान