Hyundai Creta on EMI: साउथ कोरिया की कार निर्माता कंपनी हुंडई की गाड़ियां भारतीय बाजार में धमाल मचा रही हैं. इस फेस्टिव सीजन हुंडई की कार मोस्ट सेलिंग गाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर रही. हुंडई क्रेटा अक्टूबर महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी है. इस कार की पॉपुलेरिटी भारत में लगातार बढ़ती जा रही है. हुंडई क्रेटा की अक्टूबर 2024 में 17,497 यूनिट्स सेल हुई हैं. कंपनी ने इस कार के लेटेस्ट मॉडल को साल 2024 की शुरुआत में ही लॉन्च किया गया था. ये कार लॉन्च के वक्त से ही लोगों की पसंदीदा कारों की लिस्ट में शामिल हो गई है.



EMI पर कैसे खरीदें हुंडई क्रेटा?


हुंडई क्रेटा की एक्स-शोरूम प्राइस 11 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप-वेरिएंट की कीमत 20.30 लाख रुपये तक जाती है. अगर आप इस कार के E (पेट्रोल) वेरिएंट को खरीदते हैं, जिसकी ऑन-रोड प्राइस 12.74 लाख रुपये है, तो इसके लिए आपको 1,27,000 रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी. डाउन पेमेंट करने के बाद हर महीने एक तय राशि EMI के तौर पर बैंक में जमा करनी होगी.


हुंडई क्रेटा के इस पेट्रोल वेरिएंट को खरीदने के लिए 11,46,662 रुपये का लोन लेना होगा. इस लोन पर बैंक 8 फीसदी से लेकर 18 फीसदी का ब्याज लगा सकती है. अपनी सुविधा के अनुसार आप लोन भरने की समय सीमा भी निर्धारित कर सकते हैं.



  • अगर हुंडई की इस कार के लिए लोन चार साल के लिए लिया गया है, तो 9 फीसदी की ब्याज से हर महीने 28,535 रुपये की ईएमआई भरनी होगी.

  • अगर आप हुंडई क्रेटा खरीदने के लिए बैंक से पांच साल का लोन लेते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज से हर महीने करीब 23,800 रुपये जमा करने होंगे.

  • अगर आपके कार लोन की समय सीमा छह साल है तो हर महीने 20,700 रुपये किस्त के रूप में जमा करने होंगे.

  • अगर आप हुंडई क्रेटा खरीदने के लिए सात साल का लोन लेते हैं तो आपको हर महीने 18,449 रुपये की EMI जमा करनी होगी.


हुंडई क्रेटा खरीदने के लिए कार लोन के लिए डाउन पेमेंट की अमाउंट अलग-अलग बैंक के मुताबिक अलग-अलग हो सकती है. साथ ही ईएमआई की राशि में भी अंतर देखने को मिल सकता है.


यह भी पढ़ें


Mercedes-AMG: 240 kmph की टॉप-स्पीड, शानदार डिजाइन, मर्सिडीज की ये SUV किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI