Hyundai Creta Electric Booking: हुंडई इंडिया ने ऑटो एक्सपो 2025 में क्रेटा इलेक्ट्रिक को लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती कीमत 17 लाख 99 हजार रुपये एक्स-शोरूम है. अब कंपनी ने हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की बुकिंग भी शुरू कर दी है, जिसके चलते ग्राहक 25 हजार रुपये में इस कार को बुक कर सकते हैं. 


क्रेटा इलेक्ट्रिक के डिजाइन की बात की जाए तो यह इसके पेट्रोल-डीजल इंजन मॉडल से काफी मिलता-जुलता है. हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में दो बैटरी पैक ऑप्शंस दिए गए हैं. पहला 42 kWh का बैटरी पैक है, जो एक बार चार्ज करने पर 390 किलोमीटर की रेंज देता है. दूसरा 51.4 kWh बैटरी पैक है, जो 473 किलोमीटर तक की रेंज देता है. इसके वेरिएंट्स में एग्जीक्यूटिव, स्मार्ट, प्रीमियम और एक्सीलेंस शामिल हैं.


Hyundai Creta Electric के फीचर्स


इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में कुछ खास फीचर्स हैं, जैसे पैसेंजर वॉक-इन डिवाइस, जिससे रियर सीट वाले लोग फ्रंट सीट को इलेक्ट्रिकली एडजस्ट कर सकते हैं. इसके अलावा, इसमें ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ड्यूल पावर्ड सीट्स विद वेंटिलेशन, पैनोरामिक सनरूफ, एडीएएस लेवल 2, 360 डिग्री कैमरा, डिजिटल की और सस्टेनेबल मटेरियल्स का भी इस्तेमाल किया गया है.


हुंडई ने इस कार में क्रेटा के मुकाबले कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं, जैसे कि फ्रंट में फ्रंक्स (फ्रंट ट्रंक) और इंटीरियर में नया स्टीयरिंग व्हील और सेंटर कंसोल दिया गया है. इस मॉडल में ग्राहकों को आठ रंगों के ऑप्शन्स मिलते हैं, जिनमें दो ड्यूल-टोन कलर भी शामिल हैं.
8 साल की वारंटी के साथ आती है बैटरी


हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में चार्जिंग के पेमेंट करने के लिए इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक ऐप का ऑप्शन दिया गया है, जिससे यूजर्स आसानी से पेमेंट कर सकते हैं. इस कार में एनएमसी बैटरी लगी है, जिसे 8 साल की वारंटी मिलती है. 51.4 kWh बैटरी पैक के साथ इसमें 171bhp पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव देती है.


यह भी पढ़ें:-


Affordable Cars: 7 लाख रुपये के बजट में ढूंढ रहे कोई बढ़िया-सी कार? इन ऑप्शन्स से बेहतर कुछ नहीं 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI