Hyundai Creta Electric की बुकिंग हुई शुरू, जानें इस ईवी के लिए कितनी कीमत चुकानी होगी?
Hyundai Creta Electric Bookings Open: हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक के लिए बुकिंग शुरू हो गई है. हुंडई अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में लॉन्च करने जा रही है.
Hyundai Creta Electric Launch Date: हुंडई इंडिया ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार क्रेटा ईवी (Creta EV) के लिए बुकिंग लेनी शुरू कर दी है. हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक को 25 हजार रुपये की टोकन अमाउंट जमा करके बुक किया जा सकता है. ऑटोमेकर्स ने अभी इसके बेस एग्जीक्यूटिव ट्रिम के लिए बुकिंग स्टार्ट नहीं की है. हुंडई की ये इलेक्ट्रिक कार भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में 17 जनवरी को लॉन्च होने वाली है.
Creta और Creta EV में क्या अंतर?
हुंडई क्रेटा ईवी इसके ICE वेरिएंट्स पर बेस्ड कार है. ये इलेक्ट्रिक कार हुंडई क्रेटा की तरह ही डिजाइन की गई है. इस गाड़ी में शट-ऑफ बंपर ग्रिल, एक्टिव एयर फ्लैप्स और एक नई स्किड प्लेट लगाई गई है. इससे ज्यादा आपको क्रेटा और क्रेटा ईवी के डिजाइन में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलेगा. इस कार को पिक्सल थीम में लाने की वजह से ये गाड़ी हुंडई की बाकी ईवी की तरह प्रीमियम लुक में नजर आती है.
Hyundai Creta EV की रेंज
हुंडई की ये नई इलेक्ट्रिक कार क्रेटा ईवी दो बैटरी पैक के साथ आने वाली है. इस गाड़ी में एक 51.3 kWh का बैटरी पैक लगा मिलेगा. इस बैटरी के साथ ये कार 473 किलोमीटर की रेंज देने का दावा कर रही है. इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक कार में एक 42 kWh के बैटरी पैक का ऑप्शन भी मिलने वाला है, जिससे ये सिंगल चार्जिंग में 390 किलोमीटर की दूरी तय सकेगी.
Creta EV का चार्जिंग टाइम
क्रेटा ईवी के बड़े बैटरी पैक मॉडल (51.3 kWh) को 60 kW के DC फास्ट चार्जर से 10 से 80 फीसदी तक चार्ज करने में 58 मिनट का समय लगेगा. वहीं अगर आप इस गाड़ी को AC वॉल बॉक्स यूनिट से चार्ज करते हैं तो इसे 10 से 100 फीसदी तक चार्ज करने में 4 घंटे का समय लगेगा.
हुंडई की ये इलेक्ट्रिक कार 7.9 सेकंड में 0 से 100 kmph की स्पीड तक पहुंच सकती है जो कि क्रेटा N लाइन DCT से कुछ सेकंड तेज है. क्रेटा N लाइन DCT को 0 से 100 kmph की स्पीड तक पहुंचने में 8.9 सेकंड का समय लगता है.
यह भी पढ़ें
Honda की इस कार पर मिल रहा एक लाख रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट, जानें क्या है कीमत?