Hyundai Creta Electric Review: एक लंबे इंतजार के बाद हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च होने से पहले ही इस एसयूवी ने काफी सुर्खियां बटोर ली हैं. हुंडई पहली ही क्रेटा इलेक्ट्रिक के फीचर्स की डिटेल का खुलासा कर चुकी है. वैसे तो नाम से पता चलता है कि क्रेटा इलेक्ट्रिक Hyundai Creta पर बेस्ड होगी, लेकिन यह पूरे तरीके से सही नहीं है क्योंकि इसमें कई बदलाव किए गए हैं. 


एक्सटीरियर रिव्यू


सबसे पहले बात करते हैं कि हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का एक्सटीरियर कैसा है? इसका लुक मौजूदा क्रेटा फेसलिफ्ट से मिलता-जुलता तो है, लेकिन साथ ही कई बदलाव भी शामिल हैं. हुंडई क्रेटा का ब्लू कलर सिर्फ और सिर्फ इलेक्ट्रिक में ही मौजूद है. पास से देखने पर आप चार्जिंग पोर्ट के साथ ब्लैंक्ड ऑफ ग्रिल देखेंगे जोकि पिक्सेलेटेड डिजाइन थीम के साथ मौजूद है. क्रेटा इलेक्ट्रिक में एयरो फ्लैप के साथ स्पेशल रोलिंग रेसिस्टेंस भी देखने को मिलेगा जोकि ज्यादा रेंज के लिए है. 



Hyundai Creta Electric Review: आपकी उम्मीदों पर कितना खरा उतरेगी क्रेटा इलेक्ट्रिक? रिव्यू में पढ़ लीजिए सब


इंटीरियर और फीचर्स


इंटीरियर की बात करें तो इसमें आपको ट्विन डिस्प्ले देखने को मिलेगा. इसमें वेंटिलेडेट सीट्स के लिए नए बटन के साथ फ्लोटिंग सेंटर कंसोल दिया गया है. क्रेटा इलेक्ट्रिक का स्टीयरिंग व्हील अलग-अलग कंट्रोल के साथ नया है. ब्लू एंबिएंट लाइटिंग के साथ ही इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं. ADAS लेवल 2 फीचर के साथ ही क्रेटा इलेक्ट्रिक में 360 डिग्री कैमरा के साथ हाई-क्वालिटी डिस्प्ले मिलता है. क्रेटा इलेक्ट्रि में पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल की, कनेक्टेड कार टेक, वेंटिलेटेड सीट्स, मेमोरी ड्राइवर पावर्ड सीट, 8-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम और डुअल क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 




बैटरी पैक


ड्राइविंग एक्सपीरियंस की बात की जाए तो इसमें दो बैटरी पैक ऑप्शन्स दिए गए हैं. इसका टॉप एंड 51.4 kWh बैटरी पैक 473 किमी तक की रेंज देता है. इसकी सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर 171 PS की अधिकतम पावर पर रेट की गई है, जो सिर्फ 7.9 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. यह क्रेटा N-लाइन से ज्यादा फास्ट है. हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक अपने बड़े बैटरी पैक को अंदर और बाहर दोनों जगह V2L फंक्शन के साथ एक बड़े पावर बैंक में बदलने में सक्षम है. कार के ओवरऑल रिव्यू से पता चलता है कि इसका डिजाइन, कंफर्ट, राइड क्वालिटी, ग्राउंड क्लीयरेंस और रेंज आपको बेहद पसंद आने वाला है. 


यह भी पढ़ें:-


Mercedes से लेकर Defender तक, सैफ अली खान के गैराज में मौजूद हैं ये लग्जरी कारें 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI