Hyundai Creta Electric: साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपनी क्रेटा ईवी से पर्दा उठा दिया है. इससे पहले कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को लेकर टीजर जारी किया था. वैसे तो इस कार को 17 जनवरी से आयोजित हो रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा, लेकिन कंपनी ने इससे पहले कार के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स को शोकेस कर दिया है. 


नई हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का डिजाइन हाल ही में लॉन्च की गई फेसलिफ्टेड पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर आधारित है. कार के बॉडी पैनल में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है. इसमें नए एयरो ऑप्टिमाइज्ड अलॉय व्हील्स को शामिल किया गया है. पिक्सेल जैसी डिटेलिंग के साथ क्रेटा में नए फ्रंट और रियर बंपर दिए गए हैं. क्रेटा इलेक्ट्रिक में एक्टिव एयर फ्लैप दिया गया है, जिससे एयर फ्लो मैनेज होता है. 


Hyundai Creta Electric के फीचर्स और पावरट्रेन


कार में डुअल 10.25-इंच स्क्रीन सेटअप मिलता है. इसमें नया फ्लोटिंग सेंटर कंसोल डिजाइन मिलता है. क्रेटा इलेक्ट्रिक में पैनोरमिक सनरूफ, व्हीकल टू लोड (V2L) तकनीक, ADAS के साथ ही डिजिटल की फीचर मिलता है. कार में दो बैटरी पैक ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें 42kWH और  51.4kWH की बैटरी शामिल है. यह दोनों बैटरी पैक ARAI की ओर से दावा किए गए रेंज के साथ है, जिसमें 390 किमी और 473 किमी रेंज के साथ आते हैं.


क्रेटा इलेक्ट्रिक में मिलते हैं तीन मोड्स


कंपनी का दावा है कि क्रेटा इलेक्ट्रिक 7.9 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. क्रेटा इलेक्ट्रिक में तीन ड्राइव मोड दिए गए हैं, जिसमें ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट शामिल हैं. स्टीयरिंग कॉलम माउंटेड ड्राइव मोड सेलेक्टर भी कार में दिया गया है. कंपनी के दावे के मुताबिक, क्रेटा इलेक्ट्रिक केवल 58 मिनट (डीसी चार्जिंग) में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है. 


यह भी पढ़ें:-


सैलरी है 50 हजार और चाहिए कोई बढ़िया कार? ये ऑप्शन्स आपके लिए रहेंगे एकदम परफेक्ट 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI