Hyundai Creta Electric Top Features: हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक भारतीय बाजार में लॉन्च होने के लिए तैयार है. ऑटोमेकर्स ने इस गाड़ी के फीचर्स की लिस्ट जारी कर दी है. इसके साथ ही एसयूवी के इंटीरियर के बारे में भी खुलासा किया है. इस नई कार के मॉडल की तुलना स्टैंडर्ड क्रेटा से करें तो इन दोनों मॉडल्स के डिजाइन और फ्रंट फीचर्स में कई अंतर देखे जा सकते हैं. हुंडई की इलेक्ट्रिक कार में सबसे बड़ा बदलाव ये किया गया है कि ऑटोमेकर्स ने इस गाड़ी के स्टीयरिंग व्हील को ही बदल दिया है. क्रेटा ईवी का स्टीयरिंग व्हील स्टैंडर्ड मॉडल से पूरी तरह से अलग रखा गया है.


Creta EV की पावर और रेंज


हुंडई क्रेटा ईवी मिड रेंज और लॉन्ग रेंज देने वाले दो बैटरी पैक के साथ आने वाली है. इस गाड़ी में मिलने वाले 42 kWh के बैटरी पैक से 390 किलोमीटर की रेंज मिलेगी. ये कार 135 PS की पावर भी जनरेट करती है. वहीं ये कार 51.4 kWh के बैटरी पैक के साथ 473 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है. गाड़ी में लगे इस बैटरी पैक से 171 PS की पावर मिलती है.



Hyundai क्रेटा ईवी के टॉप 5 फीचर्स


हुंडई की इस इलेक्ट्रिक कार को DC फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर केवल 58 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है. हुंडई की इस नई कार में कई दमदार फीचर्स भी शामिल हैं.



  • हुंडई क्रेटा ईवी डिजिटल key के साथ आ रही है, जिससे आप इस कार को अपने स्मार्टफोन से ही लॉक या अनलॉक कर सकते हैं.

  • क्रेटा इलेक्ट्रिक में V2L या व्हीकल-टू-लोड का फीचर भी शामिल है. इससे कई और भी गैजेट्स को चार्ज किया जा सकता है.

  • इस कार में ADAS के साथ रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम जुड़ा है. इसका इस्तेमाल गाड़ी को रेंज बढ़ाने में किया जाता है.

  • क्रेटा इलेक्ट्रिक में गियर सेलेक्टर के साथ नया शिफ्ट-बाइ-वायर सिस्टम दिया गया है.

  • क्रेटा के ICE वेरिएंट्स में डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल लगा है. वहीं क्रेटा इलेक्ट्रिक में ड्राइवर-ओन्ली मोड के साथ टच टाइप डुअल जोन ऑटोमेटिक टेम्परेचर कंट्रोल का फीचर शामिल है.


हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की कीमत के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है. इस गाड़ी की कीमत लॉन्चिंग के वक्त ही बताई जा सकती है. हुंडई की ये इलेक्ट्रिक कार 17 जनवरी को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में लॉन्च की जा सकती है.


यह भी पढ़ें


Electric Vehicles की सेल में भारत ने हासिल किया नया मुकाम, कार-बस-Two-wheeler सभी EV प्रोडक्ट की डिमांड


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI