लो आ गई तारीख! इस दिन लॉन्च होगी Hyundai Creta EV, रेंज से फीचर्स तक जानें सब
Hyundai Creta EV Launching: हुंडई क्रेटा ईवी भारत में ब्रांड की तीसरी इलेक्ट्रिक कार होगी, जोकि भारत में ही प्रोड्यूस होगी. इसका डिजाइन फेसलिफ्टेड पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर बेस्ड हो सकता है.
Hyundai Creta EV Launching Soon: हुंडई ने आखिरकार अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी क्रेटा EV की लॉन्चिंग डेट की घोषणा कर दी है. 17 जनवरी से आयोजित हो रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में हुंडई क्रेटा ईवी को पेश किया जाएगा. क्रेटा इलेक्ट्रिक भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो के पहले दिन ही लॉन्च होगी.
हुंडई क्रेटा ईवी भारत में ब्रांड की तीसरी इलेक्ट्रिक कार होगी, जोकि भारत में ही प्रोड्यूस होगी. इसका डिजाइन हाल ही में लॉन्च की गई फेसलिफ्टेड पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर आधारित होगा. इसमें इलेक्ट्रिक कारों के लिए खास बदलाव किए जाएंगे. इसके एक्सटीरियर में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं.
कितनी रेंज मिलने की संभावना?
क्रेटा इलेक्ट्रिक क्रेटा ICE पर बेस्ड है, जिसमें 45kwh बैटरी पैक दिया जा सकता है. इससे लगभग 400 स 450 किमी रेंज मिल सकती है. इसके अलावा कंपनी इसमें एक और बैटरी ऑप्शन दे सकती है. इसकी रेंज 500 किमी के आस-पास हो सकती है. इस एसयूवी में सिंगल मोटर का ही ऑप्शन दिया जा सकता है.
क्रेटा इलेक्ट्रिक टाटा कर्व ईवी और मारुति सुजुकी की आने वाली ई विटारा जैसी कारों से मुकाबला करेगी. क्रेटा ईवी में नई स्टाइलिंग के साथ फ्रंट और रियर बंपर देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा ब्लैंक्ड आउट ग्रिल और नए अलॉय व्हील्स मिलने की उम्मीद है. इसके साथ ही कार में लग्जरी इंटीरियर के साथ ही हाई-टेक फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है.
कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस होगी Creta EV
हुंडई क्रेटा ईवी के अंदर कई प्रीमियम और एडवांस्ड फीचर्स दिए जाने की उम्मीद है. इसमें नया 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 10.25 इंच डिजिटल स्क्रीन, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल कप होल्डर, EPB, ऑटो होल्ड फंक्शन, ADAS, 360-डिग्री कैमरा के साथ नई रोटरी डायल जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.
यह भी पढ़ें:-