Hyundai Hybrid Cars: मारुति ग्रैंड विटारा को टक्कर देने उतरेगी हाइब्रिड Creta?
Hyundai will Make Hybrid Creta: हाइब्रिड कारों के मार्केट में हुंडई भी कदम रखने की तैयारी कर रही है. अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार क्रेटा ईवी की लॉन्चिंग के बाद अब हाइब्रिड जल क्रेटा मार्केट में आ सकती है.
Hyundai Hybrid Creta: कार निर्माता कंपनी हुंडई हाइब्रिड कारों के मार्केट में धमाकेदार एंट्री कर सकती है. हुंडई मिड-साइज स्पेस में हाइब्रिड कारों की एक सीरीज ला सकती है. हुंडई की हाइब्रिड कारों की सीरीज आने में कुछ वक्त लग सकता है और इसमें सबसे पहली कार क्रेटा ईवी (Creta EV) देखने को मिल सकती है. हाइब्रिड कारों की डिमांड बढ़ने के साथ ही हुंडई की और भी गाड़ियां मार्केट में कदम रख सकती हैं.
हाइब्रिड कार ज्यादा एफिशियंसी के साथ आती हैं. साथ ही इस तरह की गाड़ियों में इलेक्ट्रिक कारों की तरह चार्जिंग की आवश्यकता भी नहीं होती, जिससे हाइब्रिड कारें और भी ज्यादा प्रैक्टिकल यूज के लिए जानी जाती हैं. हाइब्रिड कारों की डिमांड को देखते हुए हुंडई इस सेगमेंट में कदम रखने की तैयारी में है. इस समय भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी और टोयोटा स्ट्रांग हाइब्रिड गाड़ियां बना रही हैं. वहीं हुंडई भी अब इन कंपनियों की गाड़ियों को टक्कर देने आने वाली है.
हाइब्रिड गाड़ियों की बढ़ती डिमांड
भारतीय बाजार में लगातार हाइब्रिड कारों की डिमांड बढ़ती दिख रही है. डीजल एफिशियंसी के साथ कई हाइब्रिड कारें मार्केट में हैं. वहीं डील इंजन के साथ भी हाइब्रिड सिस्टम देखने को मिल रहा है. इसी को देखते हुए हुंडई हाइब्रिड सेट अप के साथ डीजल इंजन में कार ला सकती है और हो भी सकता है कि हुंडई पेट्रोल हाइब्रिड मॉडल भी लेकर आए.
ग्लोबल मार्केट में भी हाइब्रिड कारों का क्रेज
ग्लोबल मार्केट की बात करें, तो टकसन (Tucson) हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ एक शानदार कार है. वहीं हाइब्रिड कारों की कीमत कुछ ज्यादा होती है, इसलिए इन कारों को कंपनी जगह को देखते हुए अपनी टारगेट ऑडियंस के अनुसार लॉन्च करती है. हाइब्रिड कारों की डिमांड को देखते हुए हाइब्रिड डीजल क्रेटा आने वाले समय में लॉन्च हो सकती है. भारत में भी हाइब्रिड सेल्स को देखते हुए हो सकता है कि कार निर्माता इसी तरह की और भी गाड़ियां मार्केट में उतारें.
मारुति की हाइब्रिड कार
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा एक शानदार हाइब्रिड कार है. इस कार में स्ट्रांग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. ग्रैंड विटारा में फ्यूल एफिशियंसी को बढ़ाने और कार की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इलेक्ट्रिक मोटर के साथ ही इंटरनल कंबशन इंजन का इस्तेमाल किया गया है. कार का ये इंजन गाड़ी को स्टार्ट करने के लिए स्मूथ और रेस्पॉन्सिव टॉर्क देता है. साथ ही री-जेनेरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम को लगाया गया है, जिससे ब्रेक लगाने में जो एनर्जी जाती है, वो बेकार जाने की वजह चैनल के बैटरी पैक में वापस चली जाती है.
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के इस हाइब्रिड पैक से ये कार सिंगल फ्यूल टैंक में 1200 किलोमीटर से भी ज्यादा की दूरी तय कर सकती है. इस कार का स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम को इलेक्ट्रिक-ओन्ली मोड में भी स्विच किया जा सकता है. कार के इस मोड में आसानी से स्विच किया जा सकता है और इससे एमीशन फ्री ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलता है.
मारुति सुजुकी की इस हाइब्रिड कार की तरह ही मार्केट में मौजूद बाकी गाड़ियों को अब टक्कर देने के लिए मार्केट में हुंडई की हाइब्रिड कार आने वाली है. लेकिन ये कार कब आएगी, अभी इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें
सेफ्टी में फेल या पास? Bharat NCAP ने फाइनल की Muruti Cars की रेटिंग, इस दिन चलेगा पता