हुंडई क्रेटा EV की टेस्टिंग हुई शुरू, नई कार में हो सकता है 360 डिग्री कैमरा
Hyundai Creta EV: हुंडई क्रेटा इंडियन मार्केट में अपना इलेक्ट्रिक वेरिएंट लाने की तैयारी में है. साउथ कोरिया की कंपनी ने मॉडल की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है. कार में 360 डिग्री कैमरा हो सकता है.
Hyundai Creta EV: इलेक्ट्रिक कारों के मार्केट में हुंडई क्रेटा ईवी को लेकर एक अलग ही क्रेज है. इस साल के पहले महीने में ही हुंडई ने अपनी मिड-साइज एसयूवी का अपडेटेज वर्जन मार्केट में उतारा था. वहीं इस साल के अंत में हुंडई क्रेटा अपना ईवी वेरिएंट लॉन्च कर सकती है. हाल ही में एक हुंडई क्रेटा ईवी के टेस्टिंग म्यूल को सड़क पर देखा गया, जिससे इसके एलीमेंट्स के बारे में कुछ अंदाजा लगाया जा सकता है.
हुंडई क्रेटा ईवी का डिजाइन
हुंडई क्रेटा ईवी एक एसयूवी मॉडल है. इस ईवी एसयूवी में एक डेटाइम रनिंग लाइट (DRL) एलईडी लगी है. इलेक्ट्रिक कार होने की वजह से इस मॉडल में क्लोज्ड पैनल दिया गया है. जबकि क्रेटा फेसलिफ्ट में कन्वेंशनल ग्रिल रेडियेटर का इस्तेमाल किया गया है. इस मॉडल में LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प की तरह कई चीजें क्रेटा के ICE वेरिएंट की तरह हैं.
साउथ कोरिया की कार निर्माता कंपनी ने अपने मॉडल में 17-इंच के एरो डिजाइन वाले एलॉय व्हील्स दिए हैं, जो कि विशेष रूप से इलेक्ट्रिक कारों के लिए ही प्रयोग किए जाते हैं. हुंडई का ये ईवी मॉडल इसके ICE वेरिएंट से काफी मिलता-जुलता है. इस मॉडल के बंपर में ट्विक्ड रेडिएटर ग्रिल लगे होने के साथ ही स्मूथ बंपर लगा हो सकता है. इसके फ्रंट फेंडर पर चार्जिंग पोर्ट के लगे होने की संभावना है.
नए मॉडल के फीचर्स
हुंडई की इस गाड़ी में एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा हो सकता है, जिसमें ईवी बेस्ड इंटरफेस हो सकता है. इस कार में 360 डिग्री कैमरे के लगे होने की भी उम्मीद है. साथ ही इसमें लेवल 2 ADAS सूट भी लगा हो सकता है. ये कार सिंगल चार्जिंग में करीब 450 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है. इस इलेक्ट्रिक मॉडल में 55-60kWh का बैटरी पैक भी दिया जा सकता है. हालांकि अभी तक कंपनी ने कार के फीचर्स को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है लेकिन कार की इनसाइडर जानकारी देने वाली कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसे कई फीचर्स कार में शामिल हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Toyota Taisor Vs Fronx: टोयोटा टैसर में नहीं मिलेगा टर्बो पेट्रोल इंजन? 3 अप्रैल को होगी पेश