(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hyundai Creta EV: टेस्टिंग के दौरान एक बार फिर से स्पॉट हुई हुंडई क्रेटा ईवी, 360-डिग्री कैमरा से होगी लैस
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में पॉवरट्रेन के तौर पर एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया 50-60kWh बैटरी पैक मिल सकता है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 500 किमी तक की रेंज देने में सक्षम होगा.
Hyundai Creta EV Spotted: हाल ही में हुंडई क्रेटा ईवी की एक और नई स्पाई तस्वीर सामने आई है. जिसे महाराष्ट्र के पुणे में एक चार्जिंग स्टेशन पर देखा गया है. इस स्पाई शॉट में इसमें एक ऐसे फीचर का पता चला है, जिसे इसके प्रोडक्शन स्पेक मॉडल के साथ पेश किया जा सकता है.
मिलेगा 360-डिग्री कैमरा सेटअप
देखी गई नई क्रेटा ईवी को भारी कवर से ढका गया था. लेकिन इसके मिरर पर ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर की झलक मिलती है, जिससे पता चलता है कि इसे 360-डिग्री कैमरा सेटअप से लैस किया जा सकता है. इसका मुकाबला अपकमिंग मारुति ईवीएक्स से होगा. पिछली स्पाई तस्वीरों से एक ADAS सूट की भी पुष्टि की गई है, जो अपने ICE मॉडल के समान एक लेवल 2 सेटअप होने की संभावना है.
डिजाइन एलिमेंट्स
अन्य डिजाइन में मुख्य बदलावों के बारे में जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है, हम इसमें एयरो इंसर्ट के साथ व्हील्स का एक नया सेट मिलने की उम्मीद कर रहे हैं. इसमें फ्यूल फिलर कैप में EV चार्जिंग पोर्ट होने की संभावना है. कहा जा रहा है कि, कार में रंगीन हाइलाइट्स के रूप में ईवी-स्पेसिफक इंसर्ट मिलेंगे.
पॉवरट्रेन और मुकाबला
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में पॉवरट्रेन के तौर पर एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया 50-60kWh बैटरी पैक मिल सकता है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 500 किमी तक की रेंज देने में सक्षम होगा. लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला आगामी मारुति eVX, होंडा एलिवेट EV और टोयोटा के eVX के डेरिवेटिव से होगा. मारुति eVX कंपनी की भारत में पहली इलेक्ट्रिक पेशकश होगी, जिसे कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है. इसे 5-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया जाएगा. मारुति ने पुष्टि की है कि eVX में डुअल-मोटर सेटअप के साथ 60 kWh का बैटरी पैक मिलेगा और यह 550 किमी तक की रेंज देने में सक्षम होगी.
यह भी पढ़ें -
देखिए Toyota Urban Cruiser Taisor का रिव्यू, माइलेज और स्पेसिफिकेशन से है भरपूर