Hyundai Creta EV: चार्जिंग के दौरान स्पॉट हुई हुंडई क्रेटा EV, एमजी जेडएस ईवी से होगा मुकाबला
लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला MG ZS EV, महिंद्रा XUV400 और नेक्सन EV मैक्स से होगा. जेडएस ईवी में दो बैटरी पैक का विकल्प मिलता है, जिसमें 461 km प्रति चार्ज तक की रेंज मिलती है.
Hyundai Creta EV Spotted: इस समय देश में कई ICE वाहनों के EV वर्जन देखने को मिल रहे हैं. इससे लागत कम होती है, साथ ही नए डिजाइन के विकास पर खर्च होने वाली राशि कम हो जाती है. टाटा मोटर्स अपनी पूरी EV लाइनअप के लिए यही काम करती है. वहीं महिंद्रा ने XUV400 और जल्द ही लॉन्च होने वाली XUV800 के साथ भी ऐसा ही किया है. इसी तरह हुंडई भी समान रणनीति पर काम कर रही है. हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई क्रेटा EV के स्पाई शॉट्स इंटरनेट पर सामने आईं थीं. क्रेटा भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली हुंडई कार है, इसलिए इसका ईवी वर्जन लॉन्च करना कंपनी के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. लॉन्च होने पर इसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये के आसपास हो सकती है.
चार्जिंग के दौरान हुई स्पॉट
हुंडई क्रेटा ईवी का टेस्टिंग म्यूल हरियाणा के करनाल में स्पॉट हुआ है. इन तस्वीरों में हम एक हुंडई क्रेटा ईवी के टेस्टिंग यूनिट एक EV चार्जिंग स्टेशन से जुड़ा हुआ देख सकते हैं. यह कार लगभग अपने ICE वर्जन के समान है. हालांकि इसमें अलग फ्रंट और रियर बंपर मिलने की संभावना है. हालांकि इसके टेस्ट म्यूल में अभी आउटगोइंग ICE-कार वाला ही बंपर लगा है. लेकिन प्रोडक्शन-स्पेक वर्जन का डिजाइन हाल ही में देखी गई क्रेटा फेसलिफ्ट टेस्ट म्यूल से प्रेरित होगा.
पावरट्रेन
स्पॉट हुई कार एक मेक-शिफ्ट टेस्ट मॉडल है, जिसमें कोई चार्जिंग पोर्ट नहीं है. इसलिए इंजीनियरों ने बोनट खोलकर चार्जिंग केबल को कनेक्ट किया है. प्रोडक्शन मॉडल एक चार्जिंग पोर्ट से लैस होगा, जिसके फ्रंट में होने की संभावना है. इसमें कोना ईवी वाला पावरट्रेन देखने को मिल सकता है. Ioniq 5, Ioniq 6 और Kia EV6 के लिए इस्तेमाल होने वाले हुंडई के E-GMP प्लेटफॉर्म में रियर-राइट फेंडर के चारों ओर एक चार्जिंग पोर्ट मिलता है. अगर इसमें Kona EV वाला पावरट्रेन मिलता है तो 327V आर्किटेक्चर, 39.2 kWh की बैटरी के साथ 134 bhp पॉवर और 395 Nm टॉर्क वाला इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है. हुंडई कोना ईवी सिंगल चार्ज पर 452 किमी की रेंज देती है.
फीचर्स
इसके इंटीरियर में बहुत सारी तकनीक और सुरक्षा फीचर्स देखने को मिलेंगे. जिसमें पैनोरमिक सनरूफ, पॉवर्ड ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto के साथ बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 6 एयरबैग्स, ADAS फीचर्स शामिल होंगे.
किससे होगा मुकाबला
लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला MG ZS EV, महिंद्रा XUV400 और नेक्सन EV मैक्स से होगा. जेडएस ईवी में दो बैटरी पैक का विकल्प मिलता है, जिसमें 461 km प्रति चार्ज तक की रेंज मिलती है.