2024 Hyundai Creta: हुंडई मोटर भारत में अपनी क्रेटा एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन लाने की तैयारी कर रही है. हाल ही इसे टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर देखा गया. इस नई एसयूवी की स्पाई तस्वीरों से इसके बारे में कुछ प्रमुख डिटेल्स सामने आई हैं. तो चलिए जानते हैं इस एसयूवी में क्या मिलेगा अपडेट. 


डिजाइन


नई हुंडई क्रेटा के टेस्टिंग मॉडल को अच्छी तरह से कवर किया गया था, जिससे इसकी डिजाइन डिटेल्स सामने न आ सकें, लेकिन फिर भी ध्यान से देखने पर पता चलता है कि इसमें अल्काजार के समान 18-इंच के अलॉय व्हील और ग्लोबल-स्पेक पैलिसेड एसयूवी से प्रेरित एक अपडेटेड फ्रंट ग्रिल देखने को मिल सकता है. नई क्रेटा में दिए गए वर्टिकल हेडलैंप, पैलिसेड एसयूवी से प्रेरित हैं, लेकिन इसमें नए सिग्नेचर एलईडी डीआरएल दिए गए हैं. 


केबिन अपडेट 


हालांकि हमें इसके इंटीरियर की झलक देखने को नहीं मिली, लेकिन नई 2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट, हुंडई स्मार्टसेंस एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) तकनीक से लैस होगी. जो कि नई वरना सेडान में भी मिलता है. इसमें लेन-कीप एसिस्ट, लेन डिपार्चर अलर्ट, स्टॉप एंड गो एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट एसिस्ट, रियर क्रॉस कोलिशन अलर्ट समेत कई अन्य फीचर्स मिलेंगे. साथ ही नई क्रेटा अपडेटेड ब्लूलिंक कनेक्टेड कार तकनीक से लैस होगी, जिसमें चोरी हुए वाहन की ट्रैकिंग, चोरी हुए वाहन के स्टेबलाइजेशन और 360 डिग्री कैमरा वैलेट पार्किंग मोड जैसे फीचर्स मिलेंगे. 


इंजन अपडेट 


नई 2024 हुंडई क्रेटा में नई वरना फेसलिफ्ट में मिलने वाले 1.5L टर्बो-पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो 160bhp और 253Nm का आऊटपुट जेनरेट करता है. यह नया इंजन पुराने 1.4L टर्बो-पेट्रोल इंजन को रिप्लेस करेगा, साथ में मौजूदा 1.5L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5L डीजल इंजन का विकल्प मिलता रहेगा. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा. 


कब होगी लॉन्च 


नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की लॉन्च तारीख और अन्य डिटेल्स अभी तक सामने नहीं आई है, हालांकि, इसके 2024 की शुरुआत में फरवरी तक बाज़ार में आने की संभावना है. इस कार का मुकाबला किआ सेल्टोस से होगा, जिसका फेसलिफ्ट वर्जन जल्द ही लांच होने वाला है. इसमें भी क्रेटा जैसे समान इंजन के विकल्प मिलेंगे.


यह भी पढ़ें :- अगले महीने गर्म रहने वाला है ऑटोमोबाइल बाजार, लॉन्च होंगी कई नई बाइक और कारें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI