Hyundai Creta Facelift 2024: हुंडई आज लॉन्च करेगी अपनी क्रेटा फेसलिफ्ट ... मिल सकते हैं ये ढेर सारे फीचर्स!
नई क्रेटा फेसलिफ्ट का मुकाबला करने के लिए घरेलू बाजार में किआ सेल्टोस, ग्रैंड विटारा, एमजी एस्टर जैसी गाड़ियां मौजूद हैं.
![Hyundai Creta Facelift 2024: हुंडई आज लॉन्च करेगी अपनी क्रेटा फेसलिफ्ट ... मिल सकते हैं ये ढेर सारे फीचर्स! Hyundai Creta Facelift 2024 launching image rivals expacted price features engine option Hyundai Creta Facelift 2024: हुंडई आज लॉन्च करेगी अपनी क्रेटा फेसलिफ्ट ... मिल सकते हैं ये ढेर सारे फीचर्स!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/16/042c50937818eb811cd80e30f987ce2e1705380749457551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hyundai Creta Facelift 2024 Launching: हुंडई मोटर इंडिया आज भारत में अपनी मोस्ट अवेटेड क्रेटा फेसलिफ्ट को लॉन्च करने जा रही है. हालांकि कंपनी इस पॉपुलर एसयूवी के लिए बुकिंग विंडो पहले ही ओपन कर चुकी है. इसे 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ बुक किया जा सकता है.
नई एसयूवी में ढेर सारे कॉस्मेटिक अपडेट के लिए कंपनी दवा कर रही है. साथ ही एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) से लैस होकर कई नए फीचर्स की भी शुरूआत हो रही है. इस अपडेटेड मॉडल सात वेरिएंट्स में उपलब्ध किया जायेगा, जोकि E, EX, S, S(O), SX, SX Tech, and SX(O) होंगे.
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट डिज़ाइन
नई 2024 क्रेटा का फ्रंट फेसिया अब पूरी तरह से नया है, जिसमें एक बोल्ड और बड़ी थ्री-रो वाली ग्रिल मौजूद है. जबकि मौजूदा मॉडल की तुलना में अब ये एसयूवी सामने से ज्यादा सीधी और मुखर रुख अपनाती हुई दिखती है. वहीं इसमें हुए खास बदलावों में अपडेटेड प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट्स, H-शेप में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) शामिल हैं.
वहीं इसके बैक साइड की बात करें तो, अपकमिंग मॉडल में एक कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप सेटअप देखने को मिलेगा. जिसमें एक नया बम्पर के साथ, इसकी रूफ पर मौजूद स्पॉइलर के साथ एक पूरी तरह से रिडिजाइन टेलगेट होगा. साइड प्रोफाइल में ज्यादा कुछ बदलाव देखने को नहीं मिलता, अलॉय व्हील नए देखने को मिलेंगे, जो ट्रिम के आधार पर 17-इंच और 18-इंच ऑप्शन के साथ दिए जा सकते हैं.
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट फीचर्स और इंटीरियर
कंपनी की तरफ से जारी किये गए टीजर के हिसाब से, इसमें ढेर सरे बदलाव देखने को मिलेंगे. जिसमें ड्यूल 10.25-इंच की स्क्रीन भी शामिल है. इसके अलावा डैशबोर्ड और अपहोल्स्ट्री में भी बदलाव नजर आएगा, जबकि फीचर्स में डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें, पैनोरमिक सनरूफ के साथ साथ ADAS लेवल 2 भी मौजूद होगा.
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट इंजन
नई क्रेटा 3 इंजन ऑप्शन के साथ आएगी. साथ ही मौजूदा 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल यूनिट्स भी बरकरार रहेंगे.
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट कीमत
नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की कीमत 11 लाख रुपये से लेकर 18 लाख रुपये, एक्स-शोरूम तक देखने को मिल सकती है.
इनसे होगा मुकाबला
नई क्रेटा फेसलिफ्ट का मुकाबला करने के लिए घरेलू बाजार में किआ सेल्टोस, ग्रैंड विटारा, एमजी एस्टर जैसी गाड़ियां मौजूद हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)