Hyundai Creta Facelift: हुंडई की इस कार के दीवाने हुए लोग, 3 महीने में ही आ गई 1 लाख बुकिंग
हुंडई देश में क्रेटा एसयूवी का ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन लाने पर भी काम कर रही है. इस मॉडल को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था और उम्मीद है कि यह 2024 के अंत में लॉन्च होगी.
Hyundai Creta Facelift Bookings: अपने लॉन्च के सिर्फ तीन महीने बाद ही, क्रेटा हुंडई के लिए सबसे पॉपुलर एसयूवी साबित हो रही है और इसने एक बहुत बड़ा माइलस्टोन पार कर लिया है. जनवरी 2024 में लॉन्च होने के बाद से ऑटोमेकर ने इस मिड-साइज़ एसयूवी की एक लाख से ज्यादा बुकिंग दर्ज की हैं.
बुकिंग और वेरिएंट
बिक्री, बुकिंग और रिकॉर्ड तोड़ने के मामले में क्रेटा चार्ट में टॉप पर बनी हुई है. ख़ास बात यह है कि इस एसयूवी ने फ़रवरी और मार्च 2024 में क्रमशः 50,000 और 80,000 बुकिंग पूरी की. जबकि इसके सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी किआ सेल्टोस को यह उपलब्धि हासिल करने में छह महीने लगे.
11 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च की गई, क्रेटा एसयूवी फिलहाल पेट्रोल और डीजल इंजन में सात वेरिएंट, E, EX, S, S(O), SX, SX Tech और SX(O) में उपलब्ध है. इसके अलावा, हाल ही में इस मॉडल की कीमत में 10,800 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है.
जल्द आएगी इलेक्ट्रिक क्रेटा
हुंडई देश में क्रेटा एसयूवी का ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन लाने पर भी काम कर रही है. इस मॉडल को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था और उम्मीद है कि यह 2024 के अंत में लॉन्च होगी.
कंपनी ने क्या कहा?
अपनी इस उपलब्धि पर बोलते हुए, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के सीओओ तरुण गर्ग ने कहा, "हाल ही में लॉन्च की गई नई हुंडई क्रेटा को भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, जनवरी 2024 में लॉन्च होने के बाद से सिर्फ़ तीन महीनों के भीतर इसकी एक लाख से ज्यादा बुकिंग हो चुकी हैं. जिसमें सनरूफ और कनेक्टेड कार वेरिएंट कुल बुकिंग में क्रमशः 71 प्रतिशत और 52 प्रतिशत का योगदान दे रहे हैं, जो युवा भारतीय ग्राहकों की बदलती आकांक्षाओं का प्रमाण है.”
यह भी पढ़ें -